Hero Motocorp पिछले कुछ समय से भारतीय बाजारों में अपने बाइक के सेगमेंट को अपडेट कर चुका है जहां अब कंपनी क्रूजर बाइक के सेगमेंट में प्रवेश करते हुए बाजारों में बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाली बाइक को लॉन्च कर रही हैं जहां हाल फिलहाल में कंपनी ने फैसला लिया है कि आकर्षक लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में नई बाइक की वापसी की जाएगी जिसे Hero ने Xpulse 200T नाम से लॉन्च किया है। यह आगामी बाइक आपको कम बजट सेगमेंट में निश्चित ही ऐसे फीचर्स प्रदान करेगी जो आमतौर पर अधिक कीमत वाली बाइक में देखने को मिलते हैं जहां आप वर्ष 2023 में इसे खरीद कर एक बेहतर विकल्प की तलाश को भी पूर्ण कर सकते हैं।
Hero Xpulse 200T मैं मिलेगा जबरदस्त डिजाइन
Hero Xpulse 200T मार्केट में अपने आकर्षक डिजाइन और जबरदस्त लुक के लिए जाना जा रहा है जिसका कंपनी ने रेट्रो स्टाइल रखा है। यदि आप भी एक ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो आकर्षक रेट्रो और क्रूजर डिजाइन में हो तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है क्योंकि कंपनी की तरफ से मार्केट में यह सबसे सस्ता रेट्रो विकल्प मौजूद हो जाएगा। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें हाई लेवल ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। Xpulse 200T को कम्पनी ने तीन कलर ऑप्शन मे पेश किया है, जिसमें स्पोर्ट्स रेड, फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड शामिल हैं।
Hero Xpulse 200T Details 2023
Hero Xpulse 200T एडवेंचर बाइक मे 4 स्ट्रोक वाला एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 199cc का इंजन मिलता है, जो कि 18.9bhp की पावर के साथ 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमीशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसमें डिजिटल मीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। GPS के साथ इसमें USB चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। Hero ने इसे 1.26 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।