Hero Vida V1 Ev Scooter Details: ero के सब ब्रांड कम्पनी Vida ने भारतीय बाजारों में नए सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च कर दिया है जो मात्र 1.45 लाख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में उपलब्ध हुआ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ आता है जिसमें कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹2499 की टोकन राशि मैं कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलर के पास से बुक कर सकते हैं जिसकी डिलीवरी बुकिंग के बाद शुरू हो चुकी है।
Hero Vida V1 फिचर्स
Hero Vida V1 में 7” फुल-कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, बिना चाबी के एक्सेस और फंक्शन्स के बीच टॉगल करने के लिए स्विच क्यूब्स हैं। Vida V1 के इलेक्ट्रॉनिक्स IP65 रेटेड हैं। राइडिंग मोड्स में ईको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम शामिल हैं। टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, परफॉर्मेंस के इन-ऐप कस्टमाइजेशन और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपग्रेड जैसे फिचर्स भी मिलते हैं।
Hero Vida V1 बैटरी और रेंज
Hero Vida V1 में IP67 रेटेड बैटरी पैक मिलता हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 3.94kWh बैटरी पैक के साथ लांच किया है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वी1 का रिमूवेबल बैटरी पैक 65 मिनट (0-80 प्रतिशत) से कम फास्ट चार्जिंग टाइम का दावा करता है।
परफॉरमेंस की बात करें तो Hero Vida V1 में IP68 रेटेड मोटर के साथ 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.2 सेकेंड में शून्य से 40km तक की गति पकड़ने में सक्षम हैं।