Hero Splendor Top Selling Bike: फाइनेंशियल ईयर मार्च 2023 टू व्हीलर सेल में हीरो और होंडा दोनो टू व्हीलर वाहन कन्पनी ने बाजी मारी और एक्टिवा, पल्सर, और अपाचे को भी किया फेल। हीरो ने अपनी Splendor बाइक तो होंडा ने अपनी एक्टिवा स्कूटर को मार्च 2023 की सेल में सबसे आगे रखा वही सभी कंपनियों के टू व्हीलर को पीछे छोड़ दिया। दोनों ही कंपनियों ने अपने फरवरी 2023 के मंथली ग्रोथ को तोड़ दिया है। हीरो स्प्लेंडर ने 3.17 लाख यूनिट्स और होंडा ने 1.85 लाख यूनिट की सेल की है। अगर हम देखें तो हीरो एचएफ डीलक्स ने पिछले महीने काफी शानदार ग्रोथ की थी लेकिन अब वह इस महीने इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। आइए हम देखते हैं टॉप 10 टू व्हीलर के बारे में।
टॉप टू व्हीलर सेल मार्च 2023
अगर हम फाइनेंशियल ईयर मार्च 2023 में टू व्हीलर टी सेल की बात करें तो इसमें सबसे आगे हीरो तो दूसरे नंबर पर हौंडा आती है। हीरो स्प्लेंडर ने 317103 यूनिट की बिक्री की वही दुसरे नंबर पर Honda Activa ने 185307 यूनिट्स की बिक्री की तीसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स न्यू 92651 यूनिट्स की बिक्री की है। चौथे नंबर पर टीवीएस जूपिटर नेम 58874 यूनिट्स की बिक्री की ओर पांचवे नंबर पर बजाज की पल्सर रही जिसने 60332 यूनिट्स की बिक्री के हैं।
Hero splendor बाइक फीचर्स और लुक
हीरो स्प्लेंडर के अंदर आपको काफी सारे बेस्ट और शानदार पिक्चर्स मिलते हैं जैसे डिजिटल डिस्पो मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,मोबाइल कनेक्टिविटी , डिजिटल ऑडियो मीटर ,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। इसी के साथ इस बाइक का लुक काफी शानदार है। इस बाइक को इसकी लुक की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
Hero splendor बाइक इंजन और माइलेज
इस बाइक के अंदर आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है वह पुलिस टॉप इसके अंदर 97.2 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इसी के साथ में इसके अंदर आपको चार हाई स्पीड गियर बॉक्स भी मिलते हैं। अगर हम इस बाइक की माइलेज की बात करें तो यह 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Hero splendor बाइक कीमत
अगर हम हीरो स्प्लेंडर की कीमत की बात करें तो आपको मार्केट में इस बाई के काफी सारे मॉडल देखने को मिलेंगे। इस बाइक की कीमत 50 हजार रुपए से शुरू होकर 75 हजार रुपए तक है। अगर आप भी इस साल बाइक लेने का मूड बना चुके हैं तो आप इस बाइक की ओर जा सकते हैं।