भारतीय बाइक बाजार में सबसे पॉपुलर बाइक HERO SPLENDER लोगों के दिलों पर राज करती है लेकिन अब इसके नया मॉडल Hero splender plus xtec ने विदेशी मार्केट में भी अपनी पापुलैरिटी को बढ़ते हुए विदेशियों के दिल पर राज कर रही है। बता दे की साल 2023 में विदेशी मार्केट में सबसे ज्यादा Hero splender plus xtec की बिक्री हुई है आईए जानते हैं इसके फीचर्स, पावर और कीमत के बारे में।
HERO SPLENDER PLUS XTEC:
HERO SPLENDER PLUS XTEC मैं आपको तमाम लेटेस्ट फीचर्स जैसे डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर के साथ रियल टाइम माइलेज रीडआउट, 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर जैसे लग्जरी फीचर्स के साथ इसे लांच किया गया था।
POWER & SAFATY:
इस बाइक में आपको सुरक्षा को ध्यान रखते हुए 130mm फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं उसी के साथ इसमें आपको ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं। 9.8lt फ्यूल टैंक के साथ इसमें आपको 97.2cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। जिससे आपको 7.9BHP की पावर के साथ 8.05NM का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है बता दें कि इसमें आपको 75 KM/L का माइलेज मिल जाती है।
HERO SPLENDER PLUS XTEC: PRICE
लेटेस्ट फीचर्स और धमाकेदार डिजाइन वाली इस बाइक की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। HERO SPLENDER PLUS XTEC कि भारतीय बाजार में कीमत ₹76346 (एक्स-शोरूम) देखने को मिल जाती है जो कि इस सेगमेंट में बाकी गाड़ियों से इसको सबसे अलग बनाती है।