Hero Scooters Price: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसी के साथ सभी कंपनियों के बीच कंपटीशन भी बढ़ गया है। इसी के चलते कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर नए-नए ऑफर और डिस्काउंट निकाल रहे हैं। और बहुत सारी कंपनियों को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भी कम कर रही है। आइए देखते हैं कि हीरो मोटो कॉर्प ने घटाई अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत।
क्यों घटाई Hero Motocorp ने अपनी प्राइसेज?
देश की जानी मानी और सबसे बड़ी टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी में शामिल हीरो मोटो कोर्ट ने हाल ही में अपने स्कूटर vida V1 Pro और V1 plus की कीमत को कम किया है। कंपनी का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से कंपनी के स्कूटर्स की डिमांड बढ़ेगी और कंपनी की ग्रोथ रेट भी बढ़ेगी। ऐसा करने से ग्राहकों को फायदा होगा और ग्राहक इसकी ओर आकर्षित होंगे। कंपनी के इस फैसले से टू व्हीलर इलेक्ट्रिक कंपनी ola electric को सीजी टक्कर मिल सकती हैं।
क्या है बदलाब का कारण ?
जैसे ही कंपनी ने अपने दोनों वैरीअंट vida V1 Pro और V1 plus की कीमत में कमी की है उसके बाद सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां घबराई हुई है। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प अपने इस सेगमेंट को लांच करने में काफी देरी से आई है। हीरो मोटो कॉर्प को अपने-अपने नए सेगमेंट को लॉन्च करने में काफी देर की है। लेकिन कंपनी पहले से ही दुसरे टू व्हीलर स्टार्टअप में अपना निवेश कर चुकी है। वैसे देखा जाए तो भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मार्केट में 40% की हिस्सेदारी केवल ओला इलेक्ट्रिक की है।
किमत में कितनी की कटौती?
हीरो मोटोकॉर्प की नई कीमत के बाद अब V1 Pro की कीमत 1.39 लाख रुपए और V1 plus की कीमत 1.19 लाख रुपए होगी। यह प्राइस इनकी एक्स शोरूम प्राइस होगी। हालांकि इसके अंदर राज्यों की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी में इनकी कीमत में कुछ बदलाव देखा जा सकता है। कंपनी ने इन दोनों स्कूटर के अंदर एक ही प्रकार के डिजाइनिंग भी हैं और दोनों के अंदर रिमूवेबल बैटरी पैक भी दिया है। आपको V1 Pro के अंदर 165 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है। वही V1 plus के अंदर 143 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलती है।