Hero Optima CX 5.0: हीरो हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने में लगा हुआ है। हीरो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट्स कर रहा है। हीरो ऑप्टिमा स्कूटर को कई नई अपडेट के साथ लॉन्च करने वाला है। हीरो अपने CX 5.0 को शो करने में लगा है लेकिन कंपनी नहीं अभी तक इस स्कूटर को लॉन्च नहीं किया है। आइए हम देखते हैं इस स्कूटर की कीमत क्या होने वाली है और विजय स्कूटर में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Hero Optima CX 5.0 स्कूटर डिजाइन
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइनिंग की बात करें तो स्कूटर काफी शानदार दिखने वाला है कंपनी ने इस स्कूटर को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है।
कंपनी ने इस स्कूटर को तो कलर मेट ब्लू और मैट मैरून कलर में इस स्कूटर को डिजाइन किया है। स्कूटर का लुक पहले से काफी ज्यादा बेहतर है जिसे देखकर काफी अच्छा लगेगा।
Hero Optima CX 5.0 बैटरी ओर मोटर
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करें तो इसके अंदर आपको काफी पावरफुल बैटरी मिलेगी। इसमें 3kwah की लिथियम की बैटरी मिलती है। इसके साथ 1.9 किलो वाल्ट की BLDC HUB की मोटर मिलेगी।
Hero Optima CX 5.0 रेंज और स्पीड
अगर हम इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो इसके अंदर आपको एक सिंगल चार्ज में 113 किलोमिटर की रेंज देता है। इसी के साथ 55 किलोमिटर प्रति घंटे तक की स्पीड लेता है।
Hero Optima CX 5.0 फीचर्स और कीमत
इसके स्कूटर में साइड स्टैंड सेंसर ,ड्राइव लॉक मोड ,रिवर्स रोल प्रोटेक्शन ,बैटरी अलार्म जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर की कीमत को कम्पनी द्वार नही बताया गया है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर की कीमत 120000 रूपये के आस पास हो सकती हैं।