Maestro Xoom 110 Review: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में अपना नाम शुमार करने वाली Hero कंपनी ने पिछले दिनों नए सेगमेंट के साथ अपना Maestro Xoom 110 स्कूटर लांच किया था जिसे आधुनिक डिजाइन और नए सेगमेंट के साथ ₹68599 की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में लॉन्च के बाद बहुत सारे ग्राहक इस स्कूटर को खरीदने के लिए तैयारियां कर रहे है वही हाल फिलहाल में इस स्कूटर का रिव्यु सामने आया है जिसमें ग्राहकों को आधुनिक डिजाइन के साथ इसमें एक्टिवा से भी बेहतरीन रिस्पांस मिला। इसको LX, VX और ZX तीन वैरीअंट के साथ पेश किया गया है।

डिजाइन के मामले में पहले से बेहतर

Maestro Xoom के डिजाइन की बात करें तो यहां साइड एंगल से काफी आकर्षक लगता है साथ ही फ्रंट में यह पतला और एक्टिवा स्कूटर से डिजाइन में बेहतर है। इसकी बॉडी की बात करें तो यह हार्ड मटेरियल से बनी हुई है जिसमें स्केच आने की संभावनाएं काफी कम है। डिज़ाइन के मामले में Maestro Xoo को डुअल-टोन कलर स्कीम में तैयार किया गया है जो इसे स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता है। स्कूटर low-slung सीट मे है जिसमें राइडर को कम्फर्ट रहता है।

110CC इंजन के साथ टॉप स्पीड और माइलेज

Hero का Maestro Xoom 110cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 8.2hp और 8.7 Nm का टार्क जनरेट करता है। दमदार इंजन की मदद से Maestro Xoom 60 किलोमीटर की टॉप स्पीड हासिल करता है साथ ही इसे कुछ कंडीशन में 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से भी चलाया जा सकता है। हरीश के माइलेज की बात करें तो कुछ यूजर एक्सपीरियंस के माध्यम से जात हुई जानकारी के अनुसार यह 45KM से 60 KM तक का माइलेज देने में सक्षम है।

Maestro Xoom 110CC फिचर्स

Hero ने अपने इस आधुनिक स्कूटर में कुछ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से यह मार्केट में होंडा एक्टिवा को टक्कर देने में सक्षम है। Maestro Xoom मे एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। यह स्कूटर usb port के साथ आता है जो सवारों को यात्रा के दौरान अपने स्मार्टफोन या गेजेट को चार्ज करने में मदद करता है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.