Lakhan Panwar

Hero Karizma नए डिज़ाइन के साथ करेगी मार्केट में वापसी, अब युवाओं और लड़कियों को करेगी आकर्षित

Hero Karizma Bike: देश की मोटर निर्माता कंपनी Hero एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना नया मॉडल Karizma को लॉन्च कर सकते हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Karizma एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने वाली है कंपनी ने इस बाइक को 2003 में लांच किया था और ग्राहकों द्वारा इस बाइक को काफी पसंद किया गया कंपनी दोबारा इस कार को नए डिज़ाइन और नए इंजन के साथ मार्केट में उतार रही है. इस खबर के जरिए हम आपको बताएंगे कि कंपनी कब अपना नया मॉडल मार्केट में लांच करेगी और क्या क्या बदलाव किए जाएंगे.

नए अवतार में होगी, Karizma

जानकारी के अनुसार hero कंपनी मार्केट में अपने पुराने मॉडल को नया डिजाइन दे सकती है. साथ ही कंपनी द्वारा इसमें इंजन को भी एडवांस तरीके से ऐड किया है. कंपनी ने बाइक के माइलेज पर भी बदलाव किया है, हालांकि कंपनी ने बाइक के बारे में कुछ अधिक जानकारी नहीं दी है मगर उनका दावा है ,कि यह मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों की बाइकों को पीछे छोड़ देगी.

Karizma में कैसा होगा इंजन?

जानकारी के अनुसार नहीं करिश्मा में पहले से बेहतर 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, और बाइक के साथ 6 स्पीड का गियर ट्रांसमिशन दिया जाएगा. इस इंजन क्वालिटी से बाइक को 25 बीएचपी की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्राप्त होगा.

आखिर डिजाइन में क्या किए बदलाव?

जानकारी के अनुसार नई Karizma का डिजाइन पूरी तरह से नया होगा कंपनी ने बाइक की डिजाइन को नए प्लेटफार्म के जरिए तैयार किया है. इसके अलावा बाइक को ज्यादा डायनैमिक और स्पोर्टी लुक दिया जा सकता है. फुल फेयर्ड बाइक के तौर पर अपनी पहचान कायम करने वाली Karizma को नए अवतार में भी फेयर्ड बाइक के तौर पर ही लाया जा सकता है।

बेहतरीन फीचर से लैस

कंपनी ने बाइक के नए डिजाइन और एडवांस इंजन के साथ-साथ कई फीचर भी ऐड किए हैं. बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई कई फीचर्स है.

कब होगी लांच और कितनी रहेगी कीमत?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हीरो कंपनी बाइक को 2023 के अंत भारतीय बाजार में लांच करेगी हालांकि कंपनी ने बाइक को लेकर और अधिक जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं पता ही है हमारी जानकारी के अनुसार बाइक की संभावित शोरूम कीमत करीब 1.50 लाख रुपये से 2 लाख तक हो सकती हैं.

Leave a Comment