भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपना नया मॉडल लॉन्च करने वाली हैं। कंपनी के द्वारा इस बाइक का टीजर भी लॉन्च किया गया था। टीजर को देखकर ग्राहक बहुत ज्यादा आकर्षित हो चुके हैं और इंतजार करने लग चुके है। हीरो एक बार फिर से Karizma को नए अवतार में लॉन्च कर सकता है। पहली बार हीरो करिज्मा को 2003 में लॉन्च किया गया था। उस समय यह बाइक ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। साल 2019 में बाइक की मांग बिलकुल खत्म हो चुकी थी।
क्या हैं Hero Karizma का इंजन और फीचर
कंपनी नई Karizma में 210cc की क्षमता का नया लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. ये इंजन तकरीबन 26PS की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. इससे साफ है कि नई Karizma पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल हो सकती है. अगर बाइक के फिचर्स को देखे तो बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, LED लाइटिंग इत्यादि का भी इस्तेमाल देखने को मिल सकता हैं।
Hero Karizma का कैसा होगा ? डिजाइन
तस्वीर के जरीए हमे पता चलता हैं की इसका डिजाइन Xtreme 200S से मिलता जुलता होगा मगर इसमें ज्यादातर स्पोर्टी लुक होगा। इसमें कुछ पूराने एलिमेंट भी जोड़े गए हैं इसमें फेयरिंग माउंटेड ओआरवीएम और हैजर्ड लाइट फंक्शन के साथ एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे।
क्या होगी संभावित कीमत
इस बाइक की सम्भावित शोरुम प्राइज 1.08 लाख रुपये है। जबकि इसके ड्यूल टोन वेरियंट की मुंबई में एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है। हालाकि कीमत को लेकर कंपनी ने कुछ ख़ास नहीं बताया है इसलिए क़ीमत को लेकर क्लेम करना गलत होगा। लेकीन 4 या 5 दिन बाद पूरा खुलासा हो जायेगा।