BAJAJ PULSAR और TVS RIDER स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली गाड़ियां है। लेकिन अब मौसम बदलने वाला है क्योंकि HERO लॉन्च कर रही है इन SUPER SPORTY गाड़ियों को कांटे की टक्कर देने के लिए HERO HUNK को धमाकेदार फीचर्स और धांसू डिजाइन के साथ जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है। चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, डिजाइन के साथ कीमत में क्या खास मिलने वाला है।

“HERO HUNK” lounch soon:

कुछ सालों पहले हीरो की यह बाइक Apache जैसी फेमस स्पोर्ट्स बाइक को पानी तक नहीं मांगने देती थी। लेकिन धीरे-धीरे आउटडेटेड होने के कारण इसकी सेल्स गिरी और कंपनी द्वारा इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। अब कंपनी ने घोषणा कर बताया कि वह इस बाइक को फिर से लेटेस्ट फीचर्स और मस्क्यूलर व कंपैक्ट डिजाइन के साथ मार्केट में उतारेगी। आइए जानते हैं इसमें कौन से फीचर्स और डिजाइन खास होने वाले हैं।

HERO HUNK: ENGINE POWER

हीरो की Letest hero hunk में आपको 149CC, BS6 का इंजन जो आपको 8500 RPM पर 15 बीएचपी का पावर प्रोवाइड करता है। सेफ्टी के लिए इसमें आपको रियर में ड्रम ब्रेक, फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ इंजन एयर कूल्ड सिस्टम भी मिलने वाला है।

HERO HUNK: PRICE AND MILEAGE

Hero motocorp द्वारा इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 99 हजार तक हो सकती है। बता दें कि इसकी पुरानी बाइक में आपको 55km/lt का माइलेज मिलता था लेकिन एडवांस सिस्टम और टेक्नोलॉजी के कारण इस लेटेस्ट HERO HUNK में आपको 65km/lt का माइलेज मिलने वाला है जॉकी स्पोर्ट्स बाइक के लिए बहुत अच्छा नंबर है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *