पेट्रोल डीजल के मुकाबले बीते कुछ वर्षो में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट ने काफी तेजी पकड़ी है और कई नयी कंपनियों को आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म भी प्रदान किया है। देश की टॉप टू व्हीलर कंपनियों मे शामिल Hero ने बीते दिनों भारतीय बाजार मे तीन नए और धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। आज हम आपको Hero के लॉन्च हुए नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जानकारी देने वाले हैं।
लॉन्च हुए स्कूटरों के विभिन्न वेरिएंट्स –
Hero electric ने तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। जिसमें Optima CX 2.0, Optima CX 5.0 और NYX शामिल हैं। Optima CX 2.0 डार्क मेट ब्लू और मेट मरून कलर मे, Optima CX 5.0 डार्क मेट ब्लू और चारकोल ब्लैक और NYX पर्ल व्हाइट और चारकोल ब्लैक कलर मे उपलब्ध है। यह तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर जर्मन ECU तकनीकी पर आधारित है।
1. Optima CX 2.0
Optima CX 2.0 मे 1.9kW की पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 2kWh की लिथियम आयन बैट्री पावर देती है। 48 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 89 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। 165mm के ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वही इसे फुल चार्ज मे 4.5 घंटे का समय लगता है।
2. Optima CX 5.0
Optima CX 5.0 मे 1.9kW की पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 3kWh की लिथियम आयन बैट्री पावर देती है। 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे 113 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। 165mm के ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वही इसे फुल चार्ज मे 3 घंटे का समय लगता है।
3. NYX
NYX मे 1.9kW की पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 3kWh की लिथियम आयन बैट्री पावर देती है। 48 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज मे लगभग 113 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। 175mm के ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वही इसे फुल चार्ज मे 3 घंटे का समय लगता है।