TheAuto

Tata लॉंच करेगी Harrier, Safari और Nexon का रेड डार्क एडिशन, जाने क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे

रेड डार्क एडिशन के साथ साथ कुछ बड़े बदलावों के साथ Tata की Safari और Harrier अगले महीने लॉन्च होने वाली है, अब इनके Tata की एक और SUV, Nexon भी साथ ही लॉन्च होने वाली है। कम्पनी ने तीनों ही कारों के रेड डार्क एडिशन की टेस्टिंग भी की है और इसका टीजर सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है।

ऑटो एक्सपो शो मे पेश की गई थी –

जनवरी 2023 मे ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो मे Tata ने Harrier और Safari के रेड डार्क एडिशन को पेश किया था। दोनों ही SUV कारों मे रेड हाईलाइट के साथ ब्लैक फिनिशिंग देखने को मिली थी। वही इंटीरियर मे रेड थीम देखने को मिलती है।

क्या नए बदलाव हुए?

पुराने मॉडल की तुलना में रेड डार्क एडिशन मे थीम के अलावा अन्य बदलाव भी देखने को मिलेंगे। जिसमें ADAS फीचर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सबसे बड़ा बदलाव इनके इंजन ऑप्शन मे भी देखने को मिलेगा। यह कारें 1 अप्रैल से लागू होने वाले BS6 फेस 2 नियमों का भी पालन करेगी।

कीमत में क्या बदलाव होंगे?

इंजन एवं फीचर्स मे अपडेट होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी जायज है। Safari की कीमतों में 50 हजार रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट मे 1.5 लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद Safari की एक्स शोरूम कीमत 16 लाख रुपये से शुरू हो कर 24.5 लाख रुपये तक जाएगी।