भारतीय बाजार में BULLET को टक्कर देने आई दो बाइक Harlay devidson x440 और Triumph Speed 400 ने पिछले दिनों मार्केट में काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस दिखाई हे। दोनो के फीचर्स और डिजाइन BULLET को टक्कर देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। आजम इन दोनों गाड़ियों के बीच में फीचर्स पावर और कीमत को लेकर अंतर बताने वाले हैं। आइए जानते हैं आप के लिए कौन सी गाड़ी बेस्ट रहेगी।
HARLAY VS TRIUMPH:
Harlay कंपनी की शुरुआत 1903 में अमेरिका के मिल्कोवि शहर से हुई थी आज यह कंपनी 100 से भी ज्यादा देशों में अपनी गाड़ियों को बेचती हैं। Harlay ने हाल ही में Hero motocorp के साथ मिलकर X440 का निर्माण किया था। Triumph कंपनी की शुरुआत 1983 में जॉन ब्लर द्वारा की गई थी। इसने भी बजाज के साथ साझेदारी कर इंडियन मार्केट में Triumph Speed 400 को लॉन्च किया है आइए जानते हैं दोनों में फीचर्स पावर और कीमत के बारे में।
PRICE: Harlay vs Triumph
Harley Davidson मैं हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर सबसे सस्ती बाइक x440 की कीमत ₹2.29 लाख रुपए रखी है वहीं पर इसके मुकाबले Triumph Speed 400 ने bajaj के साथ साझेदारी कर अपनी बाइक की कीमत ₹2.33 लाख रुपए रखी गई है। दोनों में तीन अलग-अलग वैरीअंट की अलग-अलग कीमतें तय की गई।
FEATURES & DISIGN:
हार्ले डेविडसन एक 440 मैं आपको एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ ब्लैक आउट कंपोनेंट से डिजाइन किया गया है ROUND SHAPE LED से लैस हेडलाइट सेट फुटपाथ ड्राइवर को अपराइट सिटिंग पोजिशन प्रोवाइड करते हैं । इसको डिजाइन को हार्ले की मशहूर XR1200 से कॉपी किया गया है इसके टॉप वेरिएंट में आपको डायमंड कट एलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं। इसके मुकाबले TRIUMPH X440 में मैं आपको स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और अपस्वेप्ट क्रोम एग्जॉस्ट और अग्रेसिव डिजाइन के साथ पेश किया गया है इस बाइक को Harlay speed 900 के मिनी वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया है जोड़े हेंडलबार साइड स्लंग एग्जॉस्ट के साथ कुछ प्रीमियम कंपोनेंट के साथ इस बाइक को एक मस्कुलर और क्लासिक लुक दिया गया है।