Grand Vitara 2022:

मारुति सुजुकी ने लंबे इंतजार के बाद अपनी सबसे बहुप्रतीक्षित गाड़ी ग्रैंड विटारा को लॉन्च किया है. एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी लंबे समय से इस कार के मार्केट में लाने का प्रयत्न कर रही थी और आखिरकार  यह 5 सीट वाला एसयूवी मारुति सुजुकी का सबसे उन्नत मॉडल साबित हुआ है.

क्या है खास ?

इसकी कुल लंबाई 4.3 मीटर की है और यह हर रोड पर ग्रिप लेकर चलने में सक्षम है. इस गाड़ी का उत्पादन कर्नाटक के टोयोटा प्लांट में हो रहा है और इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर और K15C माइंड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इस गाड़ी का आरपीएम 6000 तक है और इसका पावर 103 है. 136.8 NM का पिक टोर्क हैं.

बात आती है माइलेज की. Grand Vitara 2022 Mileage 

मारुति सुजुकी हमेशा से भारत ने सड़कों पर सबसे बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती रही है. अब अगर बात करें इस गाड़ी की तो मारुति सुजुकी ने 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करके इसे भारत का सबसे अधिक माइलेज देने वाला कार बना दिया है. इस कार का विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा.

अन्य फीचर जानिए. Interior Features of Grand Vitara

  • ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो + इंफोटेनमेंट सिस्टम,
  • ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,
  • क्रूज़ कंट्रोल,
  • रियर एसी वेंट,
  • यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,
  • एडब्ल्यूडी ट्रिम में ड्राइव मोड स्विच,
  • फ्रंट स्लाइडिंग आर्मरेस्ट,
  • रियर आर्मरेस्ट,
  • माउंटेड कंट्रोल्स के साथ टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील
  • डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर क्रोम और सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश

Exterior Features of Grand Vitara

  • पैनोरैमिक सनरूफ,
  • हेड-अप डिस्प्ले,
  • वायरलेस चार्जिंग सुविधा,
  • 360-डिग्री कैमरा सिस्टम,
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
  • ओके गूगल और हे सिरी वॉयस असिस्टेंट,
  • वेन्टीलेटेड सीटें,
  • छह एयरबैग,
  • वाहन स्थिरता नियंत्रण,
  • ईबीडी के साथ एबीएस,
  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक,
  • AWD में हिल डिसेंट कंट्रोल,
  • थ्री-पॉइंट रियर सीटबेल्ट,
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,
  • इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन,
  • लेदर सीट

Book करने के लिए Nexa ने खोला साइट: https://www.nexaexperience.com/grand-vitara

Best हैं Hydrogen Car, एक बार टैंक फूल में 800 KM तक का माईलेज, छोटी गाड़ियाँ भी उतार रहा हैं Toyota, Top 8 points

आ गया Yamaha RX100, फिर से सारा मोटरसाइकल होगा फेल, 70 का Best माईलेज और क़ीमत सबसे कम

Yamaha RX100

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *