Hyundai कंपनी ने हाल ही मे Hyundai Grand i10 Nios कार बेचनी है जो कम बजट के अंदर हाल फिलहाल में काफी चर्चित है। कंपनी ने नए डिजाइन और कुछ नए आकर्षक फीचर्स के साथ इस कार को बाजारों में पेश किया है जहां कहीं एक्सपर्ट का मानना है कि हुंडई की इस कार का सीधा मुकाबला Tata की Tiago से होगा। कई लोगों का यह भी मानना है कि हुंडई की यह कार टाटा टियागो से बेहतर है इसलिए इस खबर में आपको हुंडई की Grand i10 Nios और Tata Tiago के फीचर्स, पावरट्रेन और अन्य कंपैरिजन बताएंगे।
माइलेज के मामले में Tata Tiago आगे
Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago दोनों समान माइलेज के आंकड़े पेश करती हैं। Hyundai Grand i10 Nios में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 20.7 किमी/लीटर की का दमदार माइलेज देती है, जबकि Tata Tiago में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 23.84 किमी/लीटर का माइलेज देती है।
देखिए फीचर्स के मामले में किसने मारी बाजी
Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago दोनों ही कई तरह के फिचर्स के साथ आती हैं जो उन्हें ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाती हैं। Hyundai Grand i10 Nios में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियर व्यू कैमरा, और कई तरह के कनेक्टिविटी विकल्प जैसे कि Apple CarPlay और Android Auto शामिल हैं। Tata Tiago में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक रियरव्यू कैमरा, और Apple CarPlay और Android Auto जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलते हैं।
Grand i10 Nios और Tiago का पावरट्रेन विकल्प
Hyundai Grand i10 Nios और Tata Tiago दोनों ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस हैं। Hyundai Grand i10 Nios में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 PS की पावर और 114 Nm का टार्क जनरेट करता है। Tata Tiago में 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन लगा है जो 86 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। दोनों कारें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या वैकल्पिक एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आती हैं।