पूरे देश का साथ-साथ दुनिया में भी चर्चा में चल रहे गौतम अडानी अभी जिंदगी के एक और मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट के बाद 24 जनवरी को अदानी एंटरप्राइजेज के एक शेयर की कीमत ₹3400 से गिरकर ₹1531पर पहुंच गई है। साथ ही अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज के सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स से बाहर भी कर दिया गया है। आज हम आपको गौतम अडानी की तीन टॉप कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग गौतम अडानी स्वयं करते हैं।

1. Rolls Royce Ghost Series

रोल्स रॉयस प्रीमियम और लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। गौतम अडानी के पास रोल्स रॉयस की 4.5 करोड़ की कीमत वाली घोस्ट सीरीज कार है। इस कार में 6.2-लीटर V12 इंजन मिलता है, जो कि 563bhp की पावर के साथ 780Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 250 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड वाली यह कार महज़ 4.8 सेकंड मे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

2. Range Rover Autobiography

4 करोड़ की कीमत वाली Range rover autobiography को अरबपति गौतम अदानी अक्टूबर 2022 में खरीदा था। इस 7-सीटर कार मे 3.0-लीटर इनलाइन डीजल इंजन मिलता है, जो कि 346bhp की पावर के साथ 700Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। इस ऑल व्हील ड्राइव कार मे 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। वही फीचर्स की बात की जाए तो, इस कार मे 13.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है।

3. BMW 7 Series

इसी साल लांच हुई बीएमडब्ल्यू की लेटेस्ट 7 सीरीज सेडान कार भी गौतम अडानी के कार कलेक्शन में शामिल है। 1.7 करोड़ की कीमत वाली इस कार मे 3.0-लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 375.4bhp की पावर के साथ 520Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.