मारुति कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजारों में 5 डोर के साथ अपनी ड्रीम कार Jimny को लॉन्च किया है जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब ऐसे मे कई अन्य कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश करते हुए अपनी कारों को लॉन्च करने में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Force Moter नए सेगमेंट के साथ Five-door Gurkha को कम बजट रेंज के भीतर लॉन्च करने वाली है जिसमें बेहतरीन फीचर्स और आधुनिक डिजाइन होगा। इस खबर में हम आपको फोर्स मोटर की इस अपकमिंग कार की विभिन्न जानकारी प्रदान करेंगे।
कब लांच होगी नए सेगमेंट वाली कार
वर्ष 2023 में यह पहली बार नहीं है कि कोई कार कंपनी नए सेगमेंट के साथ भारतीय बाजारों में प्रवेश करने वाली हैं जहां हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार Force Motors Five-door Gurkha मार्च 2023 से अप्रैल 2023 में आधिकारिक तौर पर लांच करने वाली है। अब ऐसे में उन लोगों के लिए बाजारों में एक नया विकल्प मौजूद रहेगा जो मारुति जिम्नी और महिंद्रा थार के अपकमिंग 5 डोर वैरीअंट को किसी कारणवश नहीं खरीदना चाहते हैं।
नई Force Gurkha के फिचर्स
5Door Force Gurkha मे अपने तीन दरवाजों वाले कारों से सेट की गई फिचर्स को ले सकती है, जिसमें नए डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, फॉग लाइट, वर्टिकल-स्टैक्ड टेल लाइट, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, और एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम शामिल है।
इंजन का पॉवर और कीमत
अपनी कार को बेहतरीन ऑफ लोडिंग क्षमता देने के लिए कंपनी इसमें 2.6 लीटर-सिलेंडर डीजल इंजन लगाएगी जो 90bhp का पॉवर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा जो कार को अधिक पावर देगा। इसे ₹15.50 लाख – ₹16.00 लाख यह कीमत के साथ लांच करेगी जो कम बजट रेंज के बीच ग्राहकों को एक अच्छा विकल्प देगा।