Delhi NCR इलाके में बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए वर्ष 2015 में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने 10 वर्ष से पुरानी कारों को बैन कर दिया था जिसके बाद से अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया गया है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने 10 वर्ष से पुराने वाहनों को दिल्ली एनसीआर में चलाने की अनुमति दे दी है जिसके लिए ₹5000 का चार्ज देकर रजिस्ट्रेशन रिन्यू करा सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लाखों लोगों के पास पहुंच चुकी है जिससे लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को दिल्ली एनसीआर के इलाके में रोड पर चलाने के लिए दोबारा से तैयारियां कर रहे हैं। इस खबर में इस वायरल दावे की पुष्टि की जाएगी कि यह सही है या गलत !
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का दावा सही या गलत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट पूरी तरह से गलत है क्योंकि सरकार ने अभी इस से जुड़ा कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अब ऐसे में यदि नागरिक पोस्ट के झांसे में आकर 10 वर्ष से पुरानी कारों को दिल्ली एनसीआर में चलाने के लिए निकालते हैं तो उन्हें दंड देना पड़ सकता है। दरअसल यह पोस्ट सरकार या फिर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा जारी नहीं की गई है साथ ही ₹5000 देकर रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने का दावा भी पूरी तरह गलत है।
सरकार ने वायरल पोस्ट का किया खुलासा
Delhi NCR के इलाके में 10 वर्ष से पुराने वाहनों को बैन कर दिया गया था जिसके बाद से इलाके में पूरी तरह से ऐसे वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी गई थी जिसके बाद यह वायरल पोस्ट लगातार फेल कर कानूनी व्यवस्था को बिगाड़ रही है जिसका खुलासा करते हुए MoRTH ने जानकारी दी कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगाया गया पुराने वाहनों पर बैन अभी भी जारी है जहां सरकार ने किसी भी प्रकार का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है ऐसे में नागरिक ऐसी फर्जी खबरों से सतर्क रहें।