Evolet Pony EMI Plan: वर्ष 2023 में यदि आप भी नए सेगमेंट वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा फाइनेंस ऑफर बताएंगे जिसकी मदद से आप सिंगल चार्ट में 100 किलोमीटर की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony मात्र 2111 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ कारी सकेंगे जिस पर आपको काफी कम ईएमआई और ब्याज दर देना होगा। ऑफर हाल ही में एक्टिवेट हुआ है इसलिए यह काफी दिन तक चलेगा ऐसे में आप इसका लाभ उठाकर अपने स्कूटर लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं। स्कूटर की कीमत की बात कर रहा था भारतीय बाजारों में ₹42228 की कीमत के साथ उपलब्ध है।
Evolet Pony पर फाइनेंस ऑफर हुआ एक्टिवेट
इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हाल ही में कंपनी ने नया फाइनेंस ऑफर एक्टिवेट किया है जहां यदि कोई इस फाइनेंस ऑफर के अंतराल में स्कूटर को ₹2111 के आसान डाउन पेमेंट के साथ खरीदता है हम तो ग्राहक को प्रतिमाह मात्र ₹1432 का एमआई देना होगा जो काफी कम है। आप लोन की अवधि को 7 वर्षों तक बढ़ा सकते हैं लेकिन उस कंडीशन में लोन की अवधि 3 साल रहेगी।
काफी कम ब्याज दर पर बनेगा लोन
Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी द्वारा 9.5% का ब्याज चार्ज किया जाएगा जिसकी अवधि 36 महीना तक रहेगी। कुछ कंडीशन में ब्याज दर 7% से शुरू होता है जहां ग्राहक की पात्रता के अनुसार स्कूटर पर ब्याज दर निर्धारित की जाती है। ऐसे में यह सस्ता फाइनेंस ऑफर आपको वर्ष 2023 में स्कूटर लेने का सपना पूरा कर सकता है जहां यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
Evolet Pony देगा सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज
Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर 250W BLDC मोटर द्वारा संचालित है जो 350W की पॉवर का उत्पादन करने में सक्षम है। इसमें 48V/24Ah लिथियम-आयन बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 6-8 घंटे लगते हैं।