neEV Tez New Launch: कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Altigreen ने Exponent energy के साथ मिलकर तीन पहियों वाले कार्गो EV का नया वेरिएंट 3,55,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को neEV Tez का नाम दिया है। neEV Tez मे 8.2kWh का बड़ा बैट्री पैक मिलता है, जिसे रेगुलर LFP सेल द्वारा निर्मित किया गया है। कार्गो EV दो पहिया neEV Tez सिंगल चार्ज मे 98 किलोमीटर और सिटी के अंदर 85 किलोमीटर की रेंज देता है।
15 मिनट मे होगा फूल चार्ज
इसकी खासियत यह है कि सिर्फ 15 मिनट के समय में यह 0 से 100% चार्ज हो जाती है। जिसे Exponent e-पम्प चार्जिंग नेटवर्क के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा तेजी से चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक वीइकल माना जा रहा है।
इस नयी neEV Tez पर कंपनी पांच साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी देती है और इसमें प्रयोग होने वाले बैट्री पैक पर पांच साल या 1 लाख 56 हजार किलोमीटर की वारंटी मिलती है।
2000 neEV Tez होंगे उपलब्ध
बीते अगस्त 2022 मे Altigreen और Exponent ने रैपिड चार्जिंग वाले इलेक्ट्रिक वीइकल बनाने के लिए पार्टनरशिप की थी। पार्टनरशिप के बाद neEV Tez पहला प्रोडक्ट होने वाले है। हजारो नए neEV Tez के साथ कंपनी बिजनेस लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अपने शेयर को बढ़ाना चाहती हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि बेंगलुरु में पहले चरण के तौर पर 2000 नए neEV Tez को बाजार में उतारा जाए और Exponent 100 नए इ-पम्प चार्जिंग स्टेशन लगाने के उदेश्य से आगे बढ़ रही है।