पेट्रोल और डीजल वैरीअंट में धूम मचाने के बाद अब Mahindra Thar बाजार में इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी मिलने वाली है। कुछ ही महीनों पहले महिंद्रा ने अपनी xuv400 को इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच किया था। हालांकि कंपनी द्वारा ऑफिशियल इसकी कोई पुष्टि नहीं कोई लेकिन कंपनी के कुछ अधिकारियों ने इसकी चर्चा की है। इस खबर में हम जानेंगे इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार कब तक और कौन-कौन से फीचर्स के साथ लांच हो सकती है।
EV Mahindra Thar lounch soon:
आज की तारीख में महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड बहुत अधिक चल रहा है ऐसे में अगर साल के अंत तक महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन को लांच किया जाता है तो पुरानी महिंद्रा थार का वेटिंग पीरियड घट जाएगा और इस इलेक्ट्रिक महिंद्रा थार का लोगों का ध्यान खींचने के लिए बेस्ट टाइम है।
EV Mahindra Thar power:
पिछली थार की इमेज को बरकरार रखने के लिए महिंद्रा थार इसमें ज्यादा किलोवाट बैटरी के साथ 500 किलोमीटर तक की लंबी रेंज महिंद्रा थार के ग्राहकों को दे सकती है। हालांकि कंपनी के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं है । लेकिन mahindra xuv400 और Scorpio N जैसी गाड़ियों में दिक्कतें देखने के बाद महिंद्रा थार के साथ ऐसी कोई गलती नहीं दोहराहेगी।