Eunorau Flash E-Bike : ऑटो मार्केट में अभी के समय इतने सारे इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है जिनके चलते ग्राहक कंफ्यूज में हो जाते हैं कि कौन सा स्कूटर उनके लिए बेस्ट है। इसे मगर आप भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Eunorau Flash E-Bike, इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर में आपको दमदार बेटरी के साथ साथ काफ़ी शानदार फीचर दिए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको स्कूटर के स्पेसिफिकेशन, बैटरी,फीचर और कीमत के बारे में बताने वाले हैं।
Eunorau Flash E-Bike Specifications
ऑटो मार्केट में लॉन्च हुए इस नए इलेक्ट्रिकल स्कूटर में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी दमदार बैटरी के साथ-साथ की एडवांस लेवल के फीचर देखने को मिलेंगे ऐसे में अगर आप एक अच्छे इलेक्ट्रिकल स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो एक बार इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत को जरूर देखें नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Eunorau Flash E-Bike Design
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर को काफी शानदार तरीके से तैयार किया है अच्छा लुक के कारण यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाली है। ई-बाइक अपनी रेंज के लिए पॉपुलर हो रही है, लेकिन ग्राहकों को इसका लुक भी पसंद आ रहा है. इसमें कंपनी ने 4-इंच चौड़े टायर दिए हैं जो इसे बाइक का लुक देते हैं, साथ में बेहतर हैंडलिंग भी देते हैं. इसमें सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल किया गया है।
Eunorau Flash E-Bike Better Power
दमदार बैटरी होने के कारण स्कूटर लंबे समय तक चलता है और ऐसे ही इलेक्ट्रिकल स्कूटर ग्राहक भी खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं कंपनी ने अपने स्कूटर को अच्छी बैटरी से लैस रखा है। जिसमे 750W का रियर ड्राइव मोटर लगाया गया है. वहीं फ्लैश AWD के दोनों पहियों पर 750W का मोटर मिलता है. स्टैंडर्ड फ्लैश में 1000W का इलेक्ट्रिक मोटर है. कंपनी इसके सभी वेरिएंट्स में 2,808 Wh की LG बैटरी का इस्तेमाल कर रही है।
Eunorau Flash E-Bike Price in India
ऑटो मार्केट में ऐसे कई इलेक्ट्रिकल स्कूटर मौजूद है जिनकी कम कीमत होने के साथ-साथ उनमें अच्छे फीचर और बैटरी देखने को मिलती हैं। कंपनी ने अपने इसने इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया पर नहीं दी है लेकिन जल्द ही कंपनी इसे भारत में लॉन्च करेगी।