देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग को देखते हुए धीरे-धीरे देश की जानी मानी और सभी बड़ी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। भारत की टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एलेक्सको ने हाल ही में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर V1 और V2 भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। इन स्कूटर को कंपनी द्वारा ग्राहकों के लिए आरामदायक बनाया है हालांकि दोनों स्कूटर एक जैसे नहीं है दोनों के पीछे अलग-अलग है आइए देखते हैं स्कूटर के बारे में। हालांकि दोनों स्कूटर की कीमत एक ही है।
Elesco Electric V1 और V2 स्कूटर रेंज और बैटरी
एलेस्को V1 और V2 के अंदर आपको 2.3 kwh की बैटरी देखने को मिलती हैं। इन दोनों स्कूटर को चार्ज होने में लगभग 7 से 8 घंटे का समय लगता है। इन स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर लगभग 80 से 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Elesco Electric V1 और V2 फिचर्स
इन दोनों स्कूटर के अंदर आपको आप ही शानदार और उस बेस्ट सेफ्टी पिक्चर देखने को मिलते हैं। इन स्कूटर के अंदर आपको काफी एडवांस पिक्चर्स भी देखने को मिलते हैं जो कि अन्य स्कूटर में देखने को आपको नहीं मिलेंगे। इसके अंदर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लिकेशन कंट्रोल, जीपीएस और इंटरनेट कम्पैटिबिलिटी, कीलेस इग्निशन जैसे बेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि आपको इन स्कूटर के अंदर 3 साल की बैटरी वारंटी मिलेगी।
Elesco Electric V1 और V2 कीमत
अगर हम इन स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इनकी एक्स शोरूम प्राइस 70 हजार रुपए हैं। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इन स्कूटर को किसी भी बैंक द्वारा फाइनेंस भी करवा सकते हैं और कुछ छोटे डाउन पेमेंट के साथ इन स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं।