भारतीय मार्केट दिन-ब-दिन इलेक्ट्रिकल स्कूटर की भरमार होती जा रही है। आए दिन नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं अगर आप भी अपने ऑफिस और बाजार आने जानें के लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही कुछ वेरिएंट लेकर आए हैं जो आपके बजट में एक दम फीट बैठ जायेगा। आइए इस खबर के जरीए सभी इलेक्ट्रिकल स्कूटर के बारे में विस्तारपूर्वक जाने।

1.Ola S1 Air

यह इलेक्ट्रिकल स्कूटर आपके लिए एक दम बेस्ट होगा इसके बैटरी पैक की बात करे तो सिंगल चार्ज में 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर से लैस हैं। स्कूटर की बैटरी को मात्र 4 या 5 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है। मार्केट में यह कई कलर ऑप्शन के साथ उपल्ब्ध हैं जैसे गेरुआ, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में आदी इसकी शोरूम प्राइज 1 लाख से 10 लाख के बीच में हैं।

2.iVOOMi S1

iVOOMi S1 में 60V/35 Ah व स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो लगभग 110 km की रेंज प्रदान करता है। बैटरी को आप 3 या 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते हैं। इसकी शोरुम प्राइज 85 हजार रूपए हैं। मार्केट में इसके 3 ऑप्शन मौजूद हैं S1 80, S1 200 और S1 240. इनकी टॉप स्पीड 55 km प्रति घंटा हैं।

3.Okinawa Praise Pro

कंपनी ने okinawa वैरिएंट में कई एडवांस फीचर्स ऐड किए हैं। जिसके कारण मार्केट में इसकी लोकप्रियता काफी हैं PraisePro को 56 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं। स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 137 km तक चला सकते है बैटरी मात्र 4 या 5 घंटे में फुल हो जायेगी। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस-पास एक्स-शोरूम है।

4.TVS iQube

हाल ही में कंपनी ने अपना नया वेरिएंट मार्केट में उतारा है जो आईपी67 और एआईएस 156 बैटरी पैक के साथ मौजूद हैं। यह स्कूटर 140 km की रेंज प्रदान करता है और स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 150 km तक चला सकते है। बैटरी लगभग 2 या 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती। इसकी शोरुम प्राइज 1 लाख 23 हजार रू रखी गई हैं।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *