Eas E Nano Electric Car: हाल फिलहाल वर्ष 2024 में लगभग बाजारों में या फिर बात की जाए तो शहरों में संपूर्ण तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला रहा है । यदि बात की जाए तो हमारे बीच Eas E Nano इलेक्ट्रिक कार मॉडल लांच होने वाला है जो Alto 800 से भी कम कीमत तथा शानदार फीचर्स के साथ मिलने वाला है । आज के युवा सभी इलेक्ट्रिक कार की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं जिससे कि उनका पैसा बचत हो सके। इलेक्ट्रिक कार का फायदा यह है कि अन्य पेट्रोल वेरिएंट वाली गाड़ी से इसमें अधिक फीचर्स तथा पेसौ की बचत हो जाती है। Eas E Nano इलेक्ट्रिक कार लगभग एक चार्ज पर 200 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है तथा मात्र 1479000 की कीमत पर आसानी से आपके शहर में मिल जाती है।
Eas E Nano की पावरफुल बैटरी और मोटर
Eas E Nano यदि बात की जाए इसकी बैटरी की तो लगभग 4800 वोल्ट की पावर मोटर के साथ कंपनी ने इसे लांच किया है जो 200 किलोमीटर की रेंज तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है तथा लगभग इस बैटरी को चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी गई है जिससे कि आपको शानदार परफॉर्मेंस लगे।
Eas E Nano की कीमत
यदि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात की जाए तो मात्र 479000 की शोरूम प्राइस पर यह आपको मिल जाती है तथा इसे कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर भी ₹2000 देकर बुक कर सकते हैं तथा 7000 से अधिक लोग इस इलेक्ट्रिक कार से मिलवाना चाहते हैं । यदि आप भी वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो Eas E Nano आपके लिए कम कीमत में बेहतरीन विकल्प होगा।
Eas E Nano के आकर्षक फीचर्स और इंटीरियर
Eas E Nano के फीचर्स की यदि बात की जाए तो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते बहुत ही शानदार इंटीरियर तथा फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार में दिए गए हैं जो कोई भी अन्य इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी इतनी कम कीमत में फीचर्स नहीं देती है ।मुख्य फीचर्स में बात करें तो ऑटोमेटिक इंस्ट्रूमेंट, पावर एसी ,टच स्क्रीन डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल इंडिकेटर, लेदर सीट तथा एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील जेसी सुविधा आपको मिल जाती है ।पहाड़ी रास्तों में यात्रा करने के लिए यह गाड़ी सर्वश्रेष्ठ मानी जा रही है.