Earth Energy EV Evoive Z: बढ़ते इस इलेक्ट्रिकल के दौर में सभी कंपनी अपने नए-नए वाहन मार्केट में उतार रही हैं। इसमें मार्केट में जबरदस्त इलेक्ट्रिकल बाइक लॉन्च हुई है जिसमें आपको दमदार बैटरी पैक के साथ-साथ के अच्छे बेहतरीन पिक्चर देखने को मिलेंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बाइक से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं।
Earth Energy EV Evoive Z Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई खूबियां दी है जिसके चलती है बाइक 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है. आपको बता दे कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे साहनीय फीचर्स है इसकी फास्ट चार्जिंग। दरअसल इस इलेक्ट्रिक बाइक में फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।
Earth Energy EV Evoive Z BETTARY Peck
मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें आपको बेहतरीन बैट्री पैक देखने को मिलेगा। जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में मदद करता है। वही बाइक की पावर को बढ़ाने के लिए काफी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से Earth Energy EV Evoive Z बाइक 95 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।
Earth Energy EV Evoive Z price
कंपनी ने अपनी इस जबरदस्त इलेक्ट्रिकल बाइक की शोरूम प्राइस 1.1 लाख रुपए तक रखी है। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में बेहतर फीचर से लेस बाइक इलेक्ट्रिकल बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।