डुकाटी भारत में लॉन्च करेगा 9 बाइक
Ducati New Bikes: Ducati India ने आधिकारिक घोषणा की है कि इस साल मे 9 नयी मोटर-साइकिल लॉन्च करने वाली है और इन सबको एक साथ ना लॉन्च करके थोड़े थोड़े समय के अन्तराल पर लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन 9 गाड़ीयों की कीमत भी जारी की है। कंपनी का 9 गाड़ीयों की लॉन्च के साथ और ज्यादा डीलरशिप को बढ़ाना भी मुख्य उद्देश्य है। शुरुआती दौर में चंडीगढ़ और अहमदाबाद से शुरुआत की है।
DusertX की डिलीवरी होगी शुरू
Ducati चंडीगढ़ जनवरी में ही सेवाएं उपलब्ध कराने लग जाएगा, वहीं Ducati अहमदाबाद मार्च तक सेवाएं शुरू कर देगा। यह दोनों ही शोरूम सेल्स, सर्विस और स्पेयर की सेवा उपलब्ध कराने वाला है।
Ducati जनवरी के दूसरे सप्ताह में DesertX की डिलेवरी शुरू करने वाली है। साल के दूसरे क्वार्टर में Ducati, Monster SP बाइक लॉन्च करने वाली है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये होने वाली है।
यह उत्पाद होंगे लॉंच
इस लॉन्च के बाद Ducati, Panigale V4R लॉन्च करने वाली है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70 लाख रुपये होने वाली है। साल के तीसरे क्वार्टर में Ducati, Streetfighter V4 SP2 लॉन्च करने वाली है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 35.33 लाख रुपये होने वाली है। Diavel V4 साल के तीसरे क्वार्टर में 25.91 लाख रुपये की एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च होने वाली है।
साल के अंत मे पेश होगी 4 बाइक
साल के आखिरी क्वार्टर में Ducati 4 बाइक्स लॉन्च करने वाली है। Multistrada V4 Rally की एक्स शोरूम कीमत 29.72 लाख रुपये होने वाली है। Full Throttle और Nightshift 12 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर आने वाली है। वही Icon की एक्स शोरूम कीमत 10.39 लाख रुपये होने वाली है।