₹ 40,730 रुपए की कीमत मैं उपलब्ध है Bajaj का यह बाइक, 1 लीटर पेट्रोल में देगा 89km का माइलेज

Bajaj दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी को भारतीय बाजारों में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि हासिल हुई हैं जहां कंपनी ने कम बजट रेंज के अंदर बेहतरीन फीचर्स और टॉप माइलेज वाली बाइक को लॉन्च करते हुए ग्राहकों को आकर्षित किया है। हाल फिलहाल की बात करें तो टॉप माइलेज के साथ कम कीमत में यदि कोई भी ग्राहक बाइक लेने की सोचता है तो उसके मन में सबसे पहला ख्याल Bajaj CT 100 को खरीदने का आता है। ऐसे मैं इस खबर में आज हम आपको Bajaj CT 100 के कीमत, माइलेज और इंजन के बारे में जानकारी देंगे।

₹40730 की कीमत के साथ मिलेगा 75km का माइलेज

यदि Bajaj CT 100 की हिम्मत की बात करें तो यह ₹40730 से शुरू होती है, हालांकि ऑन रोड आने पर Bajaj CT 100 की कीमतों में इजाफा देखा जा सकता है। कम कीमत के साथ ही यह बाइक 89.5 किलोमीटर का लंबा माइलेज देने में सक्षम है जिसमें साइलेंट स्टार्ट से लेकर अच्छा ड्राइविंग मिलता है।

CT 100 का इंजन और पॉवर

CT100 प्लेटिना के समान सिंगल-क्रेडल फ्रेम पर आधारित है और उसी 99.3cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो प्लेटिना में भी काम करता है। यह इंजन BS6 के नियमों का पालन करता है एवं फ्यूल-इंजेक्टेड यूनिट है जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क जनरेट करता है जो 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।