Citroen eC3: प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनियों में से एक Citroen काफी समय से अपने द्वारा लांच की गई C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम करने में जुटी हुई है। अभी-अभी कंपनी ने अपने c3 के इलेक्ट्रिक वर्जन कार के नाम की पुष्टि करी है इसका नाम ec3 होगा। जनवरी 2023 में लांच होने वाली सिट्रोन ec3v को चार्जिंग स्टेशन पर टाटा नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार के पास में देखा गया। हाल ही में टेस्ट ड्राइव के लिए सामने देखी सिट्रोन कि इस इलेक्ट्रिक कार को कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर बनाया गया है और इसे बनाने में काफी ज्यादा मात्रा में घरेलू पुर्जों का उपयोग किया गया है।
features of Citroen eC3
वर्ष 2023 की शुरुआती माह में लांच होने वाली citroen eC3 के डिजाइन की बात करें तो इसकी डिज़ाइन पहले की तुलना मे बेहतर होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इंटीरियर लुक पर गौर करें तो यह स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा प्रीमियम देखने को मिलेगा। इसको चार्ज करने के लिए इसमें फ्रंट फैंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ ग्रीन एक्सेंट दिया गया है। इसके साथ ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डीफॉगर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
Citroen eC3 ki Powerful Battery
प्रसिद्ध सिट्रोन c3h मेक ए इलेक्ट्रिक वर्जन में लिथियम आयन का बैट्री पैक मिल सकता है जोकि 30.2 kWh की पावर का होगा। कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि अपकमिंग कार से eC3 को एक बार पूर्णता चार्ज करने पर वह 300 से 350 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है। किसी के साथ कंपनी अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 85 बीएचपी और 140nm टॉर्क जनरेट करने वाला सिंगर इलेक्ट्रिक मोटर इसमें लगाया जाएगा।
इन कारों से होगा मुकाबला
सिट्रोएन की आने वाली इलेक्ट्रिक कार 2023 के ऑटो एक्सपो के बाद भारत में लॉन्च हो सकती है। जनवरी 2023 में आने वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत ₹13 लाख रूपये बताई जा रही है हालांकि यह सिर्फ एक अनुमानित राशि है कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। सेक्टर 29 इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला बाकी इलेक्ट्रिक कारों पेट्रोल डीजल से चलने वाली कारों से होगा जिसमें मुख्य नाम टाटा टियागो इवी, टाटा नेक्सन इवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 हैं।