Citroen C3 और C5 की कीमतों मे ₹50000 की बढ़ोतरी
Citroen Cars Price Hike: Kia और अन्य कंपनी की राह पर सिट्रोन ने नए साल के अवसर पर अपनी कारों में ₹50000 तक की भारी बढ़ोतरी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार citroen की नई कारों की कीमतें अब लागू हो चुकी हैं जहां अपकमिंग दो वेरिएंट पर सिट्रोन ने कीमतों का इजाफा किया है। बढ़ोतरी की वजह भी अन्य कंपनियों की तरह प्रोडक्शन में आ रहे अत्यधिक खर्च रहा जहां कंपनी खर्च को मैनेज करने के लिए अपनी अपकमिंग कारों की कीमतों में इजाफा करेगी।
Citroen C3 और C5 शामिल
कंपनी ने Citroen C3 और C5 एयर क्रॉस को लॉन्च करने से पहले ही इनकी कीमतों में इजाफा कर दिया है जहां दोनों वेरियन की कीमतों में ₹50000 तक की बढ़ोतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों कारें मार्केट में बढ़ी हुई कीमत के साथ ही पेश होगी। ऐसे में सिट्रोन कि यह दोनों कार खरीदने वालों को नए साल के अवसर पर तगड़ा झटका लगा है क्योंकि यह बेहतरीन फीचर्स के होने के साथ-साथ आधुनिक जमाने में लोगों की पहली डिमांड बन चुकी थी।
इतना बढ़ा दोनों कारों का दाम
बेहतरीन फीचर्स और नए सेगमेंट वाली हेचबैक कार Citroen C3 की कीमतों मे 27,500 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। इसके दूसरे वेरिएंट टर्बो-पेट्रोल की कीमत मैं हैचबैक वैरीअंट की तुलना में कम वृद्धि की गई है जहां इस कार की कीमत अब ₹20,000 अधिक हो गयी। वही Citroen C5 एयरफोर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ₹50000 तक की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब इस कार की नई कीमत 37.17 लाख हो चुकी हैं।