1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले BSVI फेज 2 RDE नॉर्म्स को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियां जल्दी से जल्दी अपना स्टॉक कैसे ना कैसे खाली करने मे जुटी हुई है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट नयी नवेली फ्रांस की ऑटोमोबाइल कम्पनी Citroen की कुछ चुनिंदा कारें ही लॉन्च हुयी है। कंपनी की महज कारें कम है, कमजोर बिल्कुल नहीं। अब Citroen ने भी अपना स्टॉक खाली करने के लिए धमाकेदार ऑफर्स और डिस्काउंट की बारिश की है, जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।
Citroen की किस कार पर मिलेगा कितना डिस्काउंट –
Citroen की C3 की खरीदारी पर कम्पनी 50 हजार रुपये तक के ऑफर के साथ 100 फीसदी ऑन रोड फंडिंग देगी। वही C5 की 2022 के मेन्यूफेक्चरिंग माॅडल की खरीदारी पर सबसे अधिक 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ऑफर से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए Citroen कस्टमर केयर या निकटवर्ती शोरूम जा सकते हैं।
Citroen का भारतीय बाजार मे पोर्टफोलियो –
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फ्रांस की कम्पनी Citroen की महज तीन कारों की ही बिक्री होती है। जिसमें 1 हेचबैक एवं 2 SUV कारें शामिल हैं। अगर कीमत की बात की जाए तो, C3 की एक्स शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू हो कर 8.25 लाख रुपये तक जाती है। C3 के ही इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 की एक्स शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 12.13 लाख रुपये तक जाती है। Citroen की SUV, C5 Aircross की एक्स शोरूम कीमत 37.17 लाख रुपये है।
BS6 फेस 2 RDE नॉर्म्स –
भारतीय सरकार द्वारा आने वाली 1 अप्रैल 2023 को BS6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स को लागू किया जाएगा। इसके तहत ऑटोमोबाइल कम्पनियों को आने वाली सभी कारों के इंजन मे काफी ज्यादा अपग्रेड करने की जरूरत है। इसलिए सभी ऑटोमोबाइल कम्पनियां मौजूदा कारों को अपडेट कर रही है। साथ ही स्टॉक को खाली करने का प्रयास कर रही है।