Citroen C3 Teaser: Citroen कंपनी ने अपने नए सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार को पेश करने से पहले इसका एक टीजर जारी किया है जिसमें यह कार नए डिजाइन सेगमेंट के साथ वर्ष 2023 में ऑटो मेकर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन ग्राहकों को कार की तरफ लुभाने के लिए इसके कुछ फीचर्स और धमाकेदार रेंज का खुलासा हो चुका है। कंपनी के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। साथ ही कंपनी ने इसमें ऑटोमेटिक लॉकिंग जैसे एडवांस फीचर का इस्तेमाल किया है।
7 से 10 लाख की होगी कीमत
जैसा कि हमने बताया कि कार निर्माता कंपनी ने अभी तक इसकी आधिकारिक कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन टीजर लॉन्च होने के पश्चात यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे Tata Tiago Ev को टक्कर देने और ग्राहकों का मार्केट कैप्चर करने के लिए 7 से 10 लाख रुपए की कीमत में लांच किया जा सकता है।
Citroen C3 का बैटरी और रेंज
Citroen C3 मेक ए इलेक्ट्रिक वर्जन में लिथियम आयन का बैट्री पैक मिल सकता है जोकि 30.2 kWh का होगा। कंपनी का दावा है कि Citroen C3 सिंगल चार्ज मे एक 315 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इसी के साथ कंपनी अपनी इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में 85 बीएचपी और 140nm टॉर्क जनरेट करने वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगायेगी।
आधुनिक फिचर्स के साथ होगी लॉंच
Citroen C3 मे Wireless Apple Carplay और Android Auto के साथ 26 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस कमांड मिलने की संभावनाएं है। इसमें फ्रंट फैंडर पर चार्जिंग पोर्ट के साथ ग्रीन एक्सेंट दिया गया है, साथ ही ऑटोमैटिक एसी, रियर वाइपर और वॉशर, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, रियर डीफॉगर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।