SUV गाड़ियों की मार्केट में डिमांड को देखते हुए कार कंपनियों ने एसयूवी का माइक्रो वर्जन कॉन्पैक्ट एसयूवी के नाम से सस्ती एसयूवी को मार्केट में लाई थी लेकिन अब उपभोक्ताओं के बीच इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों ने हेचबैक गाड़ियों की जगह कॉन्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा पसंद किया है। इस खबर में हम ऐसी ही कुछ कंपैक्ट एसयूवी के बारे में बताने वाले हैं जो किफायती होने के साथ फीचर्स और डिजाइन से भी लैस है।

हुंडई वेन्यू के फीचर्स और पावर

हिंदी की इस कंपैक्ट एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए हैं। जिसमें आपको 15 और 16 इंच के एलॉय व्हील्स का ऑप्शन मिलता है। बात करें इस कार के रोड पर जेंट्स की तो इसकी लंबाई 3995 nm, चौड़ाई 1770 nm, ऊंचाई 1617 nm, व्हीलबेस 2500 nm का है। कुवैत पेशी भी होने की वजह से इसमें आपको 195 nm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

किआ सोनेट फीचर्स और डिजाइन

किया की तरफ से लांच इस सोनेट ने हुंडई की वेन्यू को सीधा मुकाबला दिया है यहां कार आपको 779 लाख रुपए में एक शोरूम मिलती है। जिसकी रोड प्रेसेंस शानदार होने के साथ इसमें आपको लंबाई 3995 एनएम, चौड़ाई 1790 nm, ऊंचाई 1610 nm, व्हीलबेस 2500 nm है और 187 nm अच्छा कासा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। उसी के साथ इस एसयूवी में 392 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता हे। और गाड़ी को बड़ा रखने के लिए इसमें आपको 15 और 16 इंच एलॉय व्हील्स का ऑप्शन मिलते हैं।

Tata Nexon फीचर्स और पावर

टाटा की तरफ से लांच 8 लाख की इस कॉम्पैक्ट SUVs में आपको फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। टाटा नेक्सन में आपको 15 और 16 इंच के एलॉय व्हील्स के ऑप्शन देखने को मिलते हैं उसी के साथ इसकी लंबाई 3993 nm, चौड़ाई 1811nm, ऊंचाई 1606 nm, व्हीलबेस 2498 nm का मिलता हे जो आपको एक अच्छा रोड प्रेसेंस देता हे। इस गाड़ी में आपको इसका EV वैरीअंट भी देखने को मिलता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *