भारतीय बाजार में इलेक्ट्रीकल गाड़ियों की होड़ लगी हैं नए नए वैरिएंट मार्केट में आ रहे है इसी बीच केलिफोर्निया (USA) में स्थित फिक्सर इंक ने भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को उतारने की घोषणा की हैं मार्केट में कंपनी सिर्फ लिमिटेड यूनिट ही लाएगी। हालाकि गाड़ी के समाने अन्य बहुत सी गाडियां मौजूद हैं लेकीन कंपनी का दावा हैं यह दूसरी कारो से अलग होगी गाड़ी में बेहतरीन फीचर्स ऐड किए गए है। नए मॉडल का नाम टॉप स्पेक ओसियन स्ट्रीम हैं जिसका नाम हैदराबाद में स्थित मुख्यालय के नाम पर रखा गया हैं। आइए इसके फिचर्स और क़ीमत के बारे में जाने।
टॉप स्पेक ओसियन स्ट्रीम के फिचर्स और बैटरी पैक
हीरो के नए मॉडल के फिचर्स की बात करे तो इसमें 17.1 इंच का रिवॉल्विंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है। और इसमें डिजिटल रियर-व्यू मिरर, पावर्ड टेलगेट, 3D सराउंड साउंड सिस्टम, फ्रंट और रियर हीटेड सीटें, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर्स और ड्राइव मोड मिलते हैं जो गाड़ी को मार्केट में दूसरे की तुलना में बेहतरीन बनाता है। कार के बैटरी में 113kWh बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं, जो 572hp की पावर और 737Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कब होगी भारतीय मार्केट में लॉन्च
कंपनी का कहना है की नई इलेक्ट्रिक USV को भारतीय मार्केट में सितंबर माह तक उतार दिया जाएगी और इसकी डिलीवरी साल के आखिरी माह तक चालू कर दी जायेगी। कंपनी ने दावा किया हैं की यह भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी लोग इसे बहुत ज्यादा पसन्द करेंगे।
क्या होगी क़ीमत और टॉप स्पीड
टॉप स्पेक ओशिनिय स्ट्रीम की शोरुम प्राइज 64.20 लाख रुपए हैं लेकीन यह अन्य देश से आयात होने पर इसकी कीमत 1 करोड रुपए हो सकती हैं। यानि इसका मुकाबला मार्केट में मौजूद BMW iX जैसी गाड़ियों से होगी। कार की टॉप स्पीड 100 KM प्रति घंटे तक रहेगी। यानि टॉप स्पेक ओसियन स्ट्रीम एक दम चीते की तरह भागेगी।