BYD Seal launched to compete with Tesla Model 3, see range and features

TheAuto

पेट्रोल की टेंशन होगी खत्म ! सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच होगी नई इलेक्ट्रिक कार

चीनी कार निर्माता कंपनी BYD हाल ही में टेस्ला मॉडल 3 को चुनौती देने के लिए अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD Seal लॉन्च करने वाली है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ सिंगल चार्ट में 700 किलोमीटर से भी अधिक रेंज देती है। स्पिनी कार निर्माता कंपनी को टेस्ला के बराबर आंका जाता है जहां वर्ष 2023 में नए सेगमेंट के साथ कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है। BYD Atto 3 को लॉन्च करने के बाद BYD Seal पेश होगी जो प्रीमियम सेगमेंट में दो बैटरी पैक के साथ अच्छा रेंज देगी।

BYD Seal का डिजाइन

BYD कंपनी की नई इलेक्ट्रिक सेगमेंट सेडान कार के डिजाइन को लेकर स्पष्टता मिल चुकी है जहां ऑटो एक्सपो में इस कार्य की पेशकश के बाद इसकी साइज की मिली जानकारी के अनुसार लंबाई और चोड़ाई 4800mm, 1875mm चौड़ी और 1460 एमएम ऊंची है। कुछ स्पेशल बाहरी बॉडी पार्ट से इस कार्य को डिजाइन किया जाएगा जो टेस्ला मॉडल 3 से आधुनिक लगेगी।

पावरफुल बैटरी पैक से मिलेगा 700 किलोमीटर का रेंज

BYD Seal एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ में बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी जिसमें कंपनी 61.4kWh और 82.5kWh वाले 2 बैटरी पैक लगाएगी जिसकी मदद से यह इलेक्ट्रिक सेडान 700 किलोमीटर से भी अधिक रेंज में सक्षम है। इसकी पावरफुल बैटरी क्षमता की मदद से यह कार मात्र 3.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं।

BYD Seal के फिचर्स

इस कार मे दो वायरलेस चार्जिंग पेड, 15.6 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फिचर्स मिलेंगे। BYD मे हीटेड विंडस्क्रीन, ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। स्प्लिट हेड लाइट और इसके इंटीरियर में विशेष लाइटिंग सिस्टम मिलेगा, साथ ही आधुनिकीकरण के चलते कंपनी ने इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी लगाए हैं।