भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे इलेक्ट्रिक वीइकल का अभी शुरूआती दौर चल रहा है। मार्केट में अभी कुछ ही ऐसे प्लेयर है, जिन्होंने इलेक्ट्रिक सेग्मेंट मे थोड़ी मजबूती बनाई है। चीनी कम्पनी BYD ने बीते दिनों शंघाई ऑटो शो में Seagull नामक इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जो कि सभी मामलों में शानदार है। आज हम आपको इसी कार से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
BYD Seagull का लुक और डिजाइन –
Seagull एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक हेचबैक होने वाली है। इसमें आइस-ब्रेकिंग प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कनेक्टिंग टैल-लाइट मिलती है, जो कि इसके लुक को शानदार बनाती है। साथ ही Seagull मे सिंगल विंडशील्ड वाइपर, पुल-अप डोर हैंडल और स्टील व्हील्स भी मिलने वाले हैं।
BYD Seagull का पावरट्रेन –
Seagull मे 70kW का इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो कि अधिकतम 94bhp की पावर जनरेट करने मे सक्षम है। कम्पनी इसमें 2 बैट्री विकल्प देती है, जिसमें पहला 30kWh का है, जो कि 305 किलोमीटर की रेंज देने मे सक्षम है। वही दूसरा 38kWh का है, जो कि 405 किलोमीटर की लंबी रेंज देता है। Seagull ई-प्लेटफॉर्म 3.0 स्केटबोर्ड पर आधारित है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 130kmph है।
BYD Seagull के फीचर्स –
इस कार 12.8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा Seagull मे फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, पावर ड्राइवर सीट, लेयर्ड डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जिंग और कप होल्डर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं।