सेकंड हैंड मारुति ब्रेजा कार पर इन प्लेटफार्म पर बेहतरीन ऑफर
2022 बस दो दिनों का मेहमान रह गया है। बीते इस एक साल में ढेरों SUV कारें लॉन्च हुयी है। इनमें 4 मीटर वाली SUV कारों को लोगों ने खास अहमियत दी है। भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की कारें बिकती है और इसी कार कंपनी की SUV कार Brezza की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिली।
बता दें कि 2022 मे मारुति सुजुकी ने Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था। जिसे ग्राहको ने Brezza के नॉर्मल वर्जन से ज्यादा पसंद किया। मारुति सुजुकी कम कीमत में धमाकेदार फीचर्स के लिए जानी जाती है और Brezza का नाम इन्हीं धमाकेदार कारों मे शामिल है।
8 लाख की कीमत मे मार्केट में उपलब्ध
Brezza की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है तो, आप Brezza के पुराने सेकंड हैंड मॉडल भी खरीद सकते है। सेकंड हैंड कारों के क्षेत्र में ऑनलाइन वेबसाइट ट्रू वैल्यू पर सेकंड हैंड Brezza की कीमत 3.8 लाख रुपये से शुरू होती है।
इन प्लेटफार्म पर Maruti Brezza पर बेस्ट ऑफर
ट्रू वैल्यू पर पब्लिश एड के अनुसार Brezza, 2017 माॅडल की कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये रखी गई है। यह सेकंड हैंड कार डीजल इंजन वाले वेरिएंट मे उपलब्ध है और यह कुल 2 लाख 54 हजार से अधिक किलोमीटर चली हुयी है।
ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म पर ही एक ओर Brezza कार उपलब्ध है, जो कि 2018 माॅडल है। डीजल इंजन वाली यह कार कुल 90 हजार किलोमीटर चली हुयी है। इसकी कीमत की बात की जाए तो ओनर द्वारा 4 लाख 90 हजार रुपये की मांग की गई है।
5 लाख से शुरू इन प्लेटफार्म पर कीमत
Brezza के 2016 वाले माॅडल के लिए ट्रू वैल्यू पर 5 लाख 30 हजार रुपये की मांग की गई है। यह डीजल इंजन वाली कार कुल 1 लाख 11 हजार किलोमीटर चल चुकी है।
2018 माॅडल Brezza जो कि सिर्फ 83 हजार किलोमीटर चली हुयी है। इसके लिए ओनर ने 5 लाख 50 हजार रुपये की मांग की है।