Bajaj Boxer New: वर्ष 2023 में कई बाइक निर्माता कंपनियां अपनी पुरानी बाइक को नए अपडेट वर्जन में पेश करते हुए ग्राहकों को कैप्चर करने में लगी हुई है जहां भारत में व्यवसाय चलाने वाली नामी कंपनी Bajaj अपनी सबसे पुरानी बाइक Boxer को नए अंदाज में दोबारा भारतीय बाजारों में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने शुरुआती समय में Bajaj Boxer 100 लांच किया था जिस की अपार सफलता के बाद फिर कंपनी ने मार्केट में Boxer 150 को लांच किया था लेकिन इसे ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई लेकिन अब एक बार फिर कंपनी अपनी इस सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए Bajaj Boxer 150 को अपडेट करते हुए लांच करने वाली है।
Bajaj Boxer नए अंदाज में दोबारा होगी लॉंच
Bajaj Boxer को अपडेट करते हुए बाजारों में लांच की हाल ही में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी इस बाइक को वर्ष 2023 के मध्य में पेश कर सकती हैं। कंपनी इसमें नया डिजाइन देगी जो पहले की तुलना में अधिक आकर्षक और थोड़ा रॉयल इनफील्ड की बुलेट से मैच होगा। यह बाइक निश्चित रूप से बाजारों में हीरो की स्प्लेंडर को टक्कर देगी जो हाल ही में नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च हुई है।
नई बजाज बॉक्सर का इंजन
बजाज कंपनी अपनी नई बॉक्सर बाइक को एडवेंचर फील्ड में लांच करेगी जिसमें बेहतर ऑफरोडिंग क्षमताओं के लिए 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन हो सकता है जो 12 बीएचपी की आउटपुट पावर और 12.26nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा जहां पहले भी कंपनी ने अपने इस वैरीअंट को बाजारों में पेश किया हुआ है।
कम कीमत मे होगा बड़ा विकल्प
Bajaj Boxer 150 को भारतीय बाजारों में अपडेटेड वैरीअंट में लॉन्च करने की चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही है जहां कंपनी इसके बारे में जल्द ही आधिकारिक तौर पर खुलासा कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक यह अपडेटेड बाइक आकर्षक डिजाइन के साथ काफी कम कीमत में लांच होगी जिससे यहां कम बजट वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें।