मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शुमार की जाती है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि बाजार में इसकी काफी डिमांड लगातार अच्छी बनी हुई है.
नई ब्रेजा की ही नहीं बल्कि पुरानी ब्रेजा की भी डिमांड यूज्ड कार मार्केट में खूब है. यूज्ड कार मार्केट में ब्रेजा को ग्राहकों से अच्छा प्राइस मिलता है. इसके बायर्स की संख्या काफी ज्यादा है और इनपर वेटिंग पीरियड का भी झंझट नहीं होता है. अब अगर आप भी पुरानी ब्रेजा खरीदना चाहते हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है.
यहां लिस्टेड हरियाणा रजिस्ट्रेशन की एक 2017 मारुति विटारा ब्रेजा VDI (O) मैनुअल कुल 93,090km चल चुकी है. इसके लिए यहां 5.96 लाख रुपये की डिमांड की गई है और डीजल इंजन से लैस कार फर्स्ट ओनर कार है.
एक और कार दिल्ली रजिस्ट्रेशन की एक 2016 मारुति विटारा ब्रेजा VDI मैनुअल मॉडल है जो कुल 42,216km चल चुकी है. इसके लिए 5.88 लाख रुपये की डिमांड की गई है. यह डीजल इंजन वाला मॉडल है और यह अभी फर्स्ट ओनर कार है.
दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर वाली 2018 मारुति विटारा ब्रेजा LDI (O) यह कार कुल 36,747km चल चुकी है. इसके लिए 6.49 लाख रुपये की डिमांड की गई है. इसमें पेट्रोल इंजन है जो फर्स्ट ओनर कार है.
दिल्ली रजिस्ट्रेशन की वाला एक मॉडल यहां लिस्टेड है जो है 2018 मारुति विटारा ब्रेजा ZDI AMT ऑटोमेटिक कुल 69,862km चली हुई है. फर्स्ट ओनर कार है. इसके लिए 6.85 लाख रुपये की कीमत मांगी गई है. इसमें डीजल इंजन है.