Best Mileage Scooters: इलेक्ट्रिक स्कूटर आने से पेट्रोल स्कूटर के लिए मुश्किलें बढ़ गयी है। हालाँकि फिर भी बहुत सारे लोगों द्वारा पेट्रोल स्कूटरों को ही चुना जाता है। जिसके पीछे कई कारण हैं, जिसमें पावर और परफॉर्मेंस भी शामिल है। आज हम आपको सबसे किफायती तगड़े माइलेज वाले स्कूटरों की जानकारी देने वाले हैं। यह स्कूटर अपने तगड़े माइलेज के साथ ही आकर्षक डिजाइन के लिए भी जाने जाते हैं जिनकी भारतीय बाजारों में डिमांड लगातार काफी बढ़ रही है। इनमें यामाहा सुजुकी के स्कूटर शामिल है जहां पहले इस सेगमेंट के भीतर हौंडा कंपनी को भी सबसे ज्यादा मशहूर माना जाता था लेकिन अब इन दोनों कंपनियों ने माइलेज के सेगमेंट में होंडा को लगातार पीछे छोड़ दिया है।
1. Yamaha Fascino 125
Yamaha का यह शानदार डिजाइन वाला स्कूटर अपने लुक से सभी को आकर्षित करता है। Fascino मे 125cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8.2PS की पावर के साथ 10.3Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 68 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने वाले इस स्कूटर की भारतीय बाज़ार मे एक्स शोरूम कीमत 76600 रुपये से लेकर 87830 रुपये तक जाती है।
2. Yamaha RayZR 125
Yamaha के RayZR 125 मे 124cc का सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 8.2PS की पावर के साथ 9.9PS का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही यह भी 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। भारतीय बाजार मे इसकी एक्स शोरूम कीमत 80730 रुपये से 90130 रुपये तक जाती है।
3. Suzuki Access 125
Suzuki का Access 125 सेल्स के मामले में काफी तगड़ा प्रदर्शन करता है। Access मे 124cc का फ्यूल इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन मिलता है। 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम, इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 77600 रुपये से 87200 रुपये तक जाती है। स्कूटर आकर्षक डिजाइन के साथ भी आता है जिसे अपने सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतर माना जाता है। कंपनी काफी समय पहले से ही इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारियां कर रही थी जहां लॉन्च होने के पश्चात इसे जमकर सेल्स मिली है।