TheAuto

Baleno जैसी Toyota की इस कार की कीमत मे हुई 12 हजार की बढ़ोतरी | अब 6.39 लाख में हुआ उपलब्ध

मारुति सुजुकी की बलेनो हेचबैक के रिबैज्ड वेरिएंट Toyota Glanza की कीमतों में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर द्वारा अधिकतम ₹12000 की बढ़ोतरी की गई। कारो की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली टोयोटा कोई पहली ब्रांड नहीं है, इससे पहले भी कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने विभिन्न कारणों की वजह से अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में वृद्धि की है।

अब नयी कीमत क्या होगी –

Toyota Glanza के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में ₹7000 की बढ़ोतरी, CNG वेरिएंट की कीमत ₹2000 की बढ़ोतरी और ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत मे ₹12000 के बढ़ोतरी हुयी है। कीमतों में वृद्धि के बाद इस हेचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये से 6.66 लाख रुपये हो गई है।

कीमतों में बढ़ोतरी का कारण –

ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का कहना है कि रॉ मटेरियल की कीमत में बढ़ोतरी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट को बढ़ा देती है, जिस कारण Glanza की कीमतों में वृद्धि की गई है। बता दें कि Glanza से पहले टोयोटा ने Urban Cruiser Hyryder की कीमतों में लगभग ₹50000 की बढ़ोतरी की थी।

ऐसा है Glanza का पावरट्रेन –

Glanza हेचबैक मे 4 सिलेंडर वाला 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 77hp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल के अलावा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।