वर्ष 2023 में बजाज कंपनी की बाइक का सेलिंग रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा जहां पहले के मुकाबले कंपनी की सेलिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है। Bajaj ने मार्केट में प्रसिद्धि अपने दो सबसे चर्चित बाइक CT100 और Platina से हासिल की है जहां कम बजट रेंज के अंदर इन दोनों बाइक में ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब इन दोनों बाइक का पहले की तुलना में थोड़ा कम यूनिट उपलब्ध हो पा रहा है जिसकी वजह से ग्राहक कम बजट के अन्य बाइक पर शिफ्ट हो रहे हैं। बजाज कंपनी की सेलिंग में हाल-फिलहाल में 1.76% की गिरावट हुई है।
वर्ष 2023 के जनवरी महीने में हुआ भारी गिरावट
Bajaj दोपहिया वाहन कंपनी की सेलिंग में वर्ष 2022 के जनवरी माह की तुलना वर्ष 2023 में काम रही है जहां बात करें तो कंपनी ने 2022 के जनवरी माह में 140469 वाहन बेचे थे वही 2023 के जनवरी माह की बात करें तो कंपनी ने कुल 138002 वाहन की बिक्री की है जो पहले की तुलना में 1.76 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ हुई हैं। कंपनी अब अपने वाहन सेगमेंट में इस गिरावट को देखते हुए नए सेगमेंट की बाइक को लॉन्च कर रही है।
Ola और Ather इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट हो रहे ग्राहक
वर्ष 2021 के बाद यदि वर्ष 2023 की तुलना में देखा जाए तो इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही हैं जहां ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे पहले Ola और Ather के दोपहिया वाहनों को ही खरीदने की सोचते हैं। वर्ष 2023 के जनवरी महीने की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक 18245 यूनिट्स की बिक्री की है वही Ather ने इसी महीने 9139 यूनिट्स की बिक्री की है जो पहले की तुलना में 385 फ़ीसदी की बढ़त में है।