Bajaj Qute Smallest Car: भारतीय बाजार में बजाज कंपनी ने बाइक से भी कम कीमत पर की अपनी NANO कार लॉन्च ग्राहकों के लिए कम कीमत पर एक शानदार कार बजाज ने मार्केट में उपलब्ध करवाए हैं एक बार फिर बजाज कंपनी ने ऑटोमोबाइल मार्केट को हिला कर रख दिया है और इस बार चर्चा बजाज की Bajaj Qute मॉडल को लेकर हैं जो शानदार फीचर्स से लैस हैं। बजाज कंपनी ने इस मॉडल को 2018 में लांच किया था फिर भी इसने प्राइवेट व्हीकल के तौर पर बाजार में एंट्री नहीं की थी। आइए इस खबर के जरिए हम नए मॉडल की फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक तरीके से जानते हैं।
Bajaj Qute की क्या होगी कीमत
कंपनी द्वारा अपने नए मॉडल को क्वाड्रिसाइकिल की श्रेणी में रखा गया था और उस दौरान ही इस मॉडल की कीमत लगभग ₹2.30 लाख थी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि क्यूटो को कंपनी द्वारा अब प्राइवेट व्हीकल के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा और कंपनी को एनसीएटी से भी मंजूरी मिल चुकी है यह कार 4 सीटर होगी इसकी कीमत लगभग ₹3 लाख से ₹4 लाख तक हो सकती हैं।
नई Bajaj Qute बेहतरीन माइलेज और एडवांस फीचर से होगी लैस
बजाज कंपनी के नए मॉडल के फीचर्स की बात करें तो
इसमें इंजन NANO की तरह रियर में होगा और बूट स्पेस विशाल होगा। आप इस कार के साथ एसी, एयरबैग, डिस्क ब्रेक और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी पा सकते हैं। और कार में स्लाइडिंग विंडो और मैनुअल विंडो ही भी आपको मिलेगी। कार में 5 स्पीड सिक्वेंसिक फ्रंट और एक रियर गियर के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। जानकारी के अनुसार मॉडल का माइलेज लगभग 36 किलोमीटर तक है प्रति लीटर लगभग 1000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। यह चार दरवाजों वाली कार होगी।
CNG और धासू इंजन, टॉप स्पीड
कंपनी ने पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल में काफी बदलाव किए हैं कंपनी द्वारा कार का वजन लगभग 17 किलोग्राम बढ़ा दिया है 216 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन होगा जो 12 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। कार की टॉप स्पीड 70 से 80 किमी प्रति लीटर होगी। इस मॉडल से पहले कमर्शियल व्हीकल के तौर पर आई क्यूट का सीएनजी वेरिएंट भी था अब माना जा रहा है कि प्राइवेट कार के तौर पर इसे पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी और एलपीजी वेरिएंट भी दिया जाएगा।