Bajaj Pulsur Neo New Bike: भारतीय मार्केट में पिछले कुछ वर्षों से बजाज कंपनी का बोलबाला रहा है जो हीरो तथा होंडा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देखने में सक्षम रहा है। यदि बात की जाए बजाज की तो हाल फिलहाल वर्ष 2024 में नए वेरिएंट तथा बेहतरीन फीचर्स के साथ Bajaj Pulsur Neo मॉडल लॉन्च किया है, जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए शानदार विकल्प माना जा रहा है। यदि वर्ष 2024 में आप भी टू व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तथा स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन है तो Bajaj Pulsur Neo आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा।
Bajaj Pulsur Neo का मिलने वाला है लुक
Bajaj Pulsur Neo के आकर्षक लुक कि यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा शानदार फीचर्स तथा नए वेरिएंट के साथ आकर्षक लुक बनाया गया है यह मॉडल लगभग आठ रंगों में लॉन्च किया गया है ब्लू कार्बन फाइबर, रेड कार्बन फाइबर, ब्लू कार्बन फाइबर (स्प्लिट सीट), रेड कार्बन फाइबर (स्प्लिट सीट), ब्लैक सोलर रेड, ब्लैक सिल्वर, प्यूटर ग्रे जिससे ग्राहकों को विभिन्न कलर चॉइस करने में आसानी होती है और अपना मन पसंदीदा कलर का मॉडल आप खरीद सकते हैं।
Bajaj Pulsur Neo के आकर्षक फीचर्स
Bajaj Pulsur Neo के फीचर्स की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक और सेगमेंट के चलते इस मॉडल में डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच तथा कीक दोनों विकल्प दिए गए हैं ।फोग लाइट, एलईडी लाइट, साइड इंडिकेटर डिजिटल ,साइड स्टैंड, दोनों पहिए ट्यूबलेस टायर 5 कट मेटल एलॉय व्हील, टाइमर घड़ी जैसी सुविधाएं आपको मिल जाती है।
Bajaj Pulsur Neo का इंजन और कीमत
Bajaj Pulsur Neo के पावरफुल इंजन की यदि बात की जाए तो बजाज कंपनी हर वर्ष नया मॉडल के साथ शानदार इंजन वेरिएंट लॉन्च करती है बजाज पल्सर न्यू में 125 सीसी पावरफुल इंजन के साथ एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 62 Bhp के साथ 82 nm का पिक टॉक प्रदान करता है ।यदि माइलेज की बात की जाए तो लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का यह टू व्हीलर गाड़ी माइलेज देती है और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय करती है। यदि कीमत की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत एक्स शोरूम प्राइस 82 हजार रुपए रखी गई है जो की अन्य कंपनियों की तुलना में एक स्पोर्ट्स बाइक के लिए शानदार विकल्प है।