स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में KTM और Yamaha R15 का पत्ता काटने अब मार्केट में आ चुकी है Pulsar NS250 जैसी शानदार बाइक, बजाज ब्रांड की बाइक पल्सर का मार्केट में क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा और बजाज ने फिर से एक ओर धमाका कर दिया है। साल 2023 के अंत में बजाज ने अपनी प्रीमियम स्पोर्ट बाइक Pulsar NS250 लांच करने की घोषणा कर दी है। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट पब्लिक नहीं की लेकिन कंपनी ने इसके डिजाइन मार्केट में पब्लिक कर दिए है।
BAJAJ PULSAR NS250: KILLER FEATURES
Bajaj Pulsar NS250 मैं आपको फ्रंट में 300mm और बैक में 230mm के डिस्क ब्रेक के साथ फ्रंट व्हील में एबीएस सिक्योरिटी फीचर्स मिलता है। इसमें आपको 17 इंची डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलता है। इसकी रोड प्रेसेंस की बात करें तो 1351mm के व्हीलबेस के साथ 165mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है।
BAJAJ PULSAR NS250: ENGINE AND POWER
Yamaha की इस प्रीमियम स्पोर्ट बाइक BAJAJ PULSAR NS250 में आपको 248.7CC का सिंगल सिलेंडर DOHC फ्यूल इंजेक्टेड लिक्विड कुल्ड इंजन के साथ मिलता है। यह इंजन आपको 31ps की पावर के साथ 27nm के अधिकतम टॉर्क निकाल कर देता है। यह बाइक आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियर सिस्टम के साथ मिलती है।
BAJAJ PULSAR NS250: PRICE
Yamaha की PULSAR NS250 की इस प्रीमियम बाइक की कीमत ₹1.60 लाख रुपए से लेकर ₹1.70 लाख रुपए तक होने वाली है। हालाकी यह जानकारी पूर्णतः सत्य नही हे पर लॉन्च डेट पर कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर पब्लिक कर देगी।