Lakhan Panwar

लाखो युवाओं की पहली पसंद बन गया Bajaj Pulsar NS125, महज 6 सेकेंड में पकड़ लेगा 100KM की स्पीड

Bajaj Pulsar ब्रांड को पूरे भारत में काफी पसंद किया जाता है क्योंकि शुरुआती समय में ही इस ब्रांड ने भारतीय बाजारों में लॉन्च होते हुए युवा ग्राहकों को काफी प्रभावित किया है। यह बाइक अपने आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के लिए जानी जाती हैं जहां कंपनी ने इसकी कीमत भी शुरुआती समय से लेकर काफी कम रखी है। हाल ही मे इसी का एक नया वैरीअंट Bajaj Pulsar NS125 बाजारों में लांच हुआ था जो महज 6 सेकंड में लगभग 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है जो इसे कम बजट रेंज के भीतर सबसे तेज चलने वाली बाइक बनाता है। यह बाइक 112 किलोमीटर प्रति घंटा की सर्वाधिक स्पीड देने में सक्षम है।

Bajaj Pulsar NS125 का इंजन और माइलेज

Bajaj Pulsar NS125 एक 124.45cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो लागत और उत्सर्जन दोनों को नियंत्रण में रखने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कार्बोरेटर के साथ आती है। यह Pulsar 125 की तुलना में 11.99PS की पॉवर और 11Nm का टार्क, 0.19PS की पॉवर और 0.2Nm का टार्क अधिक जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के लिए रखा गया है।

Bajaj Pulsar NS125 की कीमत और फिचर्स

नये सेगमेंट वाली Bajaj Pulsar NS125 मे स्टाइलिश हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप हैं। स्पोर्टी लुक वाली इस बाइक में स्प्लिट ग्रिल रेल्स और बेली पैन दिया गया इसमें ट्विन पायलट लाइट्स के साथ स्लीक हैलोजन हेडलाइट मिलती है। इसमे टेललाइट एलईडी है जो बाइक को आकर्षक लुक देते है। Bajaj Pulsar NS125 की कीमत 1,04,371 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है और जो चार कलर विकल्प बीच ब्लू, फेयरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड और प्यूटर ग्रे मे उपलब्ध है।

Leave a Comment