TheAuto

Bajaj का Dominar 250 बाइक का टीजर हुआ जारी, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे यह धांसू फीचर्स

Bajaj ने वर्ष 2023 के लिए नए सेगमेंट में अपनी नई बाइक Dominar 250 का सीजर आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ डोमिनार 400 का अपडेटेड वर्जन होने की उम्मीद है। बजाज ऑटो अपनी इस बाइक को पहले की तुलना में अधिक आकर्षक बनाएगी साथ ही इसमें कुछ आधुनिक फीचर का इस्तेमाल होगा। बड़ी TFT डिस्प्ले के साथ इसमें 250 CC सेगमेंट में पावरफुल इंजन होगा जो इस के नाम से पूरी तरह स्पष्ट होता है।

नए और आकर्षक डिजाइन के साथ होगी ना

Bajaj D250 के डिजाइन के बात करें तो यह कुछ आधुनिक पार्ट्स से डिजाइन होगा जो देखने में पहले से अधिक आकर्षक है। बाइक एक फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले से भी लैस होगी जो बाइक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे स्पीड, फ्यूल, और बहुत कुछ दिखाएगी। इसके साथ ही बाइक में एक पॉवरफूल हेडलैंप, बड़ी सीट, और नई टेक्नोलॉजी के साथ लगे पिया होंगे जो इसे खराब रोड में भी चलने में सक्षम बनाएंगे।

250 cc का पावरफुल इंजन

Bajaj कंपनी पहले ही भारतीय बाजारों में पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज वाली बाइक बनाने के लिए जानी जाती है जहां कंपनी ने अपनी नई Dominar 250 में एक 250cc इंजन लगाया है जो 30 hp का आउटपुट पावर देने में सक्षम होगा देगा। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है जो गियर्स को सुचारू और सहज शिफ्टिंग प्रदान करेगा। बाइक फ्यूल-इंजेक्टेड सिस्टम से भी लैस होगी।

Bajaj Dominar 250 की कीमत

हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Bajaj D250 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए की कीमत के बीच भारतीय बाजारों में लॉन्च होगी।