Bajaj CT 125 X: ऑटो मार्केट में बजाज कंपनी की बैकों की एक अलग ही इमेज है। बजाज की बाइक को युवा काफी ज्यादा पसंद करते हैं। Bajaj CT 125 अपग्रेडेड मॉडल है यह भारतीय बाजार मे सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है इस बाइक को माइलेज से भी जानी जाती है। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम बाइक की तलाश में हेतु यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। बजाज सिटी 125 एक्स की ओर खासियत जानने के लिए हमारी खबर को पुरा पढ़े

Bajaj CT 125 X Engine Quality

कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी अच्छा इंजन दिया है जिसके चलती है अच्छा माइलेज देने वाली है इसमें 124.4 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन है जो 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की अधिकतम शक्ति और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। बजाज सीटी 125 एक्स का इंजन एक तगड़ा और टिकाऊ इंजन है जो लंबे समय तक चलता है। यह इंजन भारतीय सड़कों के लिए भी उपयुक्त है और इसमें अच्छा माइलेज मिलता है।

Bajaj CT 125 X Meilej

बाइक के माइलेज की बात की जाए तो माइलेज 61.3 kmpl है। यह एक अच्छा माइलेज है और इसे भारतीय सड़कों के लिए उपयुक्त बनाता है। हालांकि, वास्तविक माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि सड़क की स्थिति, ड्राइविंग शैली, और वाहन का रखरखाव।

 

Bajaj CT 125 X Features

बजाज की इस बाइक में आपको कोई आधुनिक पिक्चर देखने को मिलेंग इसमें टैंक पैड ,ब्लैक कलर के एलॉय व्हील ,ct125x की स्टीकर वाले लोगो डिजाईन,ब्लैक कलर की सीट,एलईडी डीआरएल,यूएसबी मोबाइल चार्जर, एनालॉग मीटर, पीछे बड़ी कैरिएर, दोनों साइड बड़ी फूट रेस्ट, डिस्क ब्रेक का विकल्प,हेडलाइट गार्ड, हलोजन वाले हेडलाइट, इंजन गार्ड (इंजन बैश प्लेट),बल्ब वाले टेललैंप जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

Bajaj CT 125 X PRICE

कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइज 71,354 से 74,682 तक रखी है यह एक सिंगल-सीटर बाइक है और इसमें एक लंबी सीट है जो आरामदायक सवारी प्रदान करती है। बाइक में एक नया डिज़ाइन का काउल है जो इसे एक स्पोर्टी लुक देता है।

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *