भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट मे Tata अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Tata की बहुत सी कारों को ग्लोबल NCAP द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट में 4 या 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली होती है। आज हम आपको एक ऐसा वाक़या बताने जा रहे हैं, जहाँ Tata की Nano और Hyundai i20 की टक्कर को कैमरे मे कैद किया गया है। साथ ही वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों गाड़ियों को कितना नुकसान हुआ है।
यूट्यूब पर साझा किया गया वीडियो –
हम जिस घटना की बात कर रहे हैं, इसका वीडियो यूट्यूब पर प्रतीक सिंह नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। बताया गया है कि उन्हें यह वीडियो और सम्बन्धित तस्वीरे उनके फॉलोवर द्वारा साझा की गयी है। वायरल वीडियो में इंदौर-उज्जैन का बताया जा रहा है।
ऐसे हुआ एक्सीडेंट –
वीडियो में साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि Hyundai i20 रोड पर तेज गति मे चल रही होती है कि इसी बीच Tata Nano सामने आ जाती है। i20 चालक तेज गति होने के कारण कार को संभाल नहीं पाया। Nano के पिछले हिस्से से i20 भिड़ गयी।
दोनों कारों मे यह हुआ नुकसान –
Tata की बिल्ड क्वालिटी मजबूती के लिए जानी जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि i20 मे काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। i20 मे फ्रंट-एंड काफी ज्यादा डेमेज हुआ, जिसमें हेडलैंप, ग्रिल, रेडिएटर और बोनट शामिल है। वही Nano मे सिर्फ पिछले दाएँ पहिये के आसपास थोड़ा नुकसान हुआ है।