Latest Auto news: बजाज ऑटो टीवीएस को नए साल के मौके पर तगड़ा झटका लगा है जहां लेटेस्ट जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बजाज और टीवीएस की सेल्स में भारी गिरावट देखने को मिली। इन दो सबसे पुरानी कंपनियों के वाहन पूरे भारत में प्रसिद्ध है जहां लोग केवल इनके ब्रांड नाम से ही वाहनों को खरीद लेते हैं। लेकिन हाल ही में इन दोनों कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है जहां साल 2021 की तुलना में साल 2022 के अंत में दोनों कंपनियों की सेल्स में भारी गिरावट हुई है। TVS और Bajaj दोनों पिछले कुछ सालों से सीमित दायरे में नहीं रह कर अलग-अलग सेगमेंट में अपने टू व्हीलर वाहन पेश कर रही है जिसके बाद से कंपनी किस शैली में भी इजाफा हुआ था लेकिन हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार कुछ नुकसान दोनों कंपनियों को हुआ।
TVS की बिक्री मे हुई गिरावट
टीवीएस कंपनी को दिसंबर 2021 की तुलना में दिसंबर 2022 में कम बिक्री का प्रदर्शन देखने को मिला जहां वाहनों की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 2022 में 242,012 वाहनों की बिक्री की है, जो वर्ष 2021 दिसंबर की तुलना में 3.57% कम है तब कंपनी में 250,993 यूनिट्स की बिक्री की थी। टू व्हीलर वाहनों की बात करें तो 2021 के दिसंबर माह में टीवीएस कंपनी में 235,392 यूनिट्स की बिक्री की वही 2022 के दिसंबर महीने में 227,666 यूनिट्स की बिक्री कर पाई।
बजाज को लगा बिक्री के मामले में झटका
बजाज कंपनी ने दिसंबर 2022 में 247024 यूनिट्स बिक्री की जो दिसंबर 2021 की तुलना में 23% कम है । कंपनी के वाहनों की बिक्री में लगातार हो रही यह गिरावट किसी ना किसी प्रकार से बजाज कंपनी के मार्केट को इफेक्ट करेगी। इसकी मैन वजह यह रही कि कंपनी का एक्सपोर्ट 39% गिर गया और कंपनी केवल 132931 यूनिट वाहन ही एक्सपोर्ट कर पाई।